September 11, 2025

World Cup 2023 : फाइनल मैच से पहले सुपरस्टार Rajnikanth की भविष्यवाणी

0
rajinikanth-predicted-world-cup-2023

Last Updated: Nov 18, 2023,

World Cup 2023 Rajinikanth:  सुपरस्टार रजनीकांत अपनी दमदार अदाकारी और बेबाक बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बनते हैं. लेकिन इस बार थलाइवा वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के विनर की भविष्यवाणी करने को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच से पहले कह डाला है कि उन्हें 100 परसेंट यकीन है कि कप हमारा है. भारत वर्सेज आस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फिनाले से पहले रजनीकांत का यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

रजनीकांत ने क्या कहा?

सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth Movies), 15 नवंबर 2023 को भारत और न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच देखने वानखेड़े  स्टेडियम पहुंचे थे. जहां भारत की जीत पर सुपरस्टार ने अपनी खुशी भी जताई थी. जिसके बाद रजनीकांत ने पीटीआई एजेंसी से बात करते हुए कहा था- पहले तो मुझे घबराहट महसूस हुई. बाद में जब विकेट गिरते रहे तो सब ठीक हो गया. उस डेढ़ घंटे के दौरान मैं काफी घबराया हुआ था, लेकिन मुझे 100% यकीन है कि कप (विश्व) हमारा है.

fallback

वर्ल्ड कप 2023 फिनाले का पूरे देश को इंतजार

बता दें, 19  नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत बनाम आस्ट्रेलिया (India Vs Australia) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है. 2003 के बाद पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल की टक्कर देखने को मिलने वाली है. जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी एक्साइटेड हैं. एक तरफ फिनाले का इंतजार और दूसरी तरफ रजनीकांत की भविष्यवाणी सुनने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल चार गुणा बढ़ गया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed