रामनिवास रावत को कांग्रेस छोड़ BJP में आने का मिला गिफ्ट! मोहन यादव कैबिनेट में मिला ये अहम विभाग

Updated at : 21 Jul 2024,
MP Cabinet News: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत को आखिरकार विभाग की जिम्मेदारी मिल गई. रावत को वन एवं पर्यावरण विभाग का दायित्व सौंपा गया है. अभी वन एवं पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी नागर सिंह चौहान निभा रहे थे. अब उनका कद घटा दिया गया है. नागर सिंह चौहान से वन एवं पर्यावरण विभाग छीनकर रामनिवास रावत को दिया गया है. वर्तमान में नागर सिंह चौहान के पास सिर्फ अनुसूचित जाति एवं कल्याण विभाग बचा है.