October 26, 2025

MP: भगवान हनुमान के सामने टू-पीस में महिला बॉडी बिल्डर ने किया रैंप वॉक, मच रहा बवाल

0
women-bodybuilder-bawal-ratlam

LAST UPDATED : 

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बवाल मच गया है. यहां नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन था. इस कॉम्पटीशन में महिला प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया. बवाल उस वक्त मचा जब महिला बॉडी बिल्डर भगवान हनुमान की मूर्ति के सामने टू-पीस में रैंप वॉक और डांस कर रहीं थीं. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर अश्लीलता फैलाने और भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. हिंदू संगठनों ने भी इस घटना को लेकर आपत्ति जताई है. कांग्रेस सोमवार को कॉम्पटीशन हॉल में सुंदरकांड करेगी और उसे गंगाजल से धोएगी.

गौरतलब है कि, रतलाम में 5 मार्च को हुई बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा विवादों में आ गई है. बीजेपी पर भगवान बजरंगबली की प्रतिमा के सामने अश्लीलता परोसने के गंभीर आरोप लगे हैं. यह आयोजन रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने करवाया था. इस घटना को लेकर जनता ने सोशल मीडिया में भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
दूसरी ओर, मंच पर भगवान हनुमान के सामने महिला प्रतिभागियों के अंग प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेर लिया है. कांग्रेस ने आयोजन को अश्लीलता परोसने वाला और भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया है. युवक कांग्रेस ने कहा है कि वह अब आयोजन स्थल पर सुंदरकांड का पाठ करेगी और उसे गंगाजल से धोएगी.

सोशल मीडिया में फोटो-वीडियो वायरल
गौरतलब है कि आयोजन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसे लेकर लोग आयोजन समिति पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से बीजेपी का चरित्र उजागर होता है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *