October 25, 2025

भारत के 130 जिले रेड जोन में, क्या है मध्यप्रदेश का हाल? जानिए

0
red-zone-coronavirus-india-mplive

First published: May 1, 2020,

अब इस लॉकडाउन को खत्म होने में सिर्फ 3 दिनों का वक्त और रह गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोगों को 3 मई के बाद छूट मिलेगी? या फिर कुछ और दिनों तक कुछ शहरों में पाबंदियां रहगी? केंद्र सरकार किसी भी वक्त नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. कहा जा रहा है अलग-अलग ज़ोन के हिसाब से लोगों को छूट मिल सकती है.

न्यूज़ 18 के पास देश के अलग-अलग ज़ोन की पूरी लिस्ट है. इसके मुताबिक देश के 733 जिलों को तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया है. ग्रीन जोन में वो जिले हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा ऑरेंज ज़ोन यानी वो इलाका जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया केस न आए हों वहां भी पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है. इसके अलावा रेड ज़ोन में किसी भी तरह की छूट की कोई संभावना नहीं है. आईए एक नजर डालते हैं कि अलग-अलग राज्मुयों के मुख्य शहरों और जिलों का क्या है हाल

रेडजोन (उत्तर प्रदेश)
लखनऊ, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा बरेली, वाराणसी, अलीगढ़, वाराणसी, बिजनौर, अलीगढ़, रामपुर, अमरौहा, संकत कबीर नगर, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर

रेड जोन (मध्य प्रदेश)

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, धार, देवास

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *