October 27, 2025

Indore News: थाने के अंदर बनाई REEL तो पुलिस ने की ‘खातिरदारी’

0
reel-shoot-inside-police-station-indore

Updated at : 05 Aug 2024 ,

Indore News: इंदौर में एक अजीब ओ गरीब घटना में पुलिस थाने के अंदर रील शूट करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद आरोपियों की पुलिस ने जमकर खातिरदारी की. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने सोशल मीडिया पर रुतबा बनाने के लिए पुलिस थाने में रील बनाई. पुलिस ने उनकी इस हरकत को गंभीरता से लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. आरोपियों ने बाद में पुलिस से माफी मांगी और कहा कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है.

हीरानगर पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक थाने के अंदर रील शूट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि वीडियो बीते शनिवार को हीरानगर पुलिस थाने के भीतर शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया.

 

ये है मामला
दरअसल आरोपी रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर को एक धमकाने और मारपीट के मामले में पुलिस थाने बयान के लिए बुलाया गया था. यहाँ आने पर दोनों से घटना में इस्तेमाल बेसबॉल बैट जमा करने को कहा गया. वही दोनों शनिवार को पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस की नजर हटने पर बैट पकड़े हुए एक रील शूट कर ली और इसे अपने दोस्तों को भेज दिया.

वीडियो को दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और रील वायरल हो गई. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. कई लोगों ने इसे गैरजिम्मेदाराना बताया है और कहा है कि लोगों को सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के लिए इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए.

रील में बिगड़ रहा युवा
इस मामले में अधिवक्ता तनुज दीक्षित ने कहा कि आजकल के युवा सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगीदर्ज कराने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. लोग अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने और रुतबा ज़माने के लिए अजीबोगरीब और खतरनाक रील बना रहे हैं, जिससे उनकी जिंदगी और दूसरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ रही है.

पुलिस थाने में रील बनाने की घटना इसी का एक उदाहरण है. युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया की दुनिया में इतना खो दिया है कि वे अपने आसपास की दुनिया को भूल गए हैं. उन्हें यह एहसास नहीं है कि उनकी हरकतें उनके भविष्य को बर्बाद कर सकती हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *