October 26, 2025

कश्मीर पर बयान से गुस्साई ऋचा चड्ढा, MLA को बताया- सेक्स का भूखा

0
richa-chadha-tweet-against-bjp-vikram-saini

नई दिल्ली, 08 अगस्त 2019,

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पूरे देश में मिला-जुला रिएक्शन सामने आ रहा है. इस बीच यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने एक सभा में कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देने के साथ ही विवादित बयान दे दिया है.

सोशल मीडिया पर विक्रम सैनी के बयान की निंदा हो रही है. अब बीजेपी नेता की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने जमकर क्लास लगाई है. ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर बीजेपी नेता को जमकर सुनाते हुए कहा, ‘रेसिस्ट, सेक्सिस्ट, सेक्स के भूखे डाइनोसॉर अभी लुप्त नहीं हुए हैं बल्कि और फल-फूल रहे हैं! हमारे अधिकांश नेता ऐसे पुरुष क्यों हैं जिन्हें आप चाय के लिए घर आमंत्रित करना भी नहीं चाहते हैं? चापलूस. इसलिए जाना था कश्मीर? शादी तो लीगल ही थी?’

विक्रम सैनी के बयान की पूरे देश में आलोचना हो रही है. बयान को ऋचा चड्ढा के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी शर्मनाक बताया है.

बता दें कि राज्यसभा में अनुच्छेद 370 पर गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने हिंदू-मुस्लिम नौजवानों की जम्मू-कश्मीर की लड़कियों से शादी कराने को लेकर कहा कि खतौली विधानसभा के कार्यकर्ता बहुत उत्सुक हैं. जो कुंवारे हैं, उनकी शादी वहीं करा देंगे, कोई दिक्कत नहीं है.

विक्रम सैनी ने कहा था, “वहां महिलाओं पर कितना अत्याचार था. वहां की लड़की अगर उत्तर प्रदेश के लड़के से शादी कर ले तो उसकी नागरिकता खत्म. भारत की नागरिकता अलग और कश्मीर की नागरिकता अलग यानी एक देश, दो विधान कैसे होना चाहिए?  जो मुस्लिम कार्यकर्ता हैं, उन्हें भी खुशी मनानी चाहि‍ए. शादी वहां करो कश्मीरी गोरी लड़की से, हिंदू-मुसलमान कोई भी हो, यह पूरे देश के लिए खुशी का विषय है.”

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *