October 27, 2025

फैशन ब्रांड सब्यसाची ने मंगलसूत्र विज्ञापन हटाया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी थी FIR की धमकी

0
sabyasachi-mangalsutra-advertisement-narottam-mishra

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के सख्त रुख अपनाने के बाद मशहूर फैशन ब्रांड सब्यसाची ने मंगलसूत्र पर बनाया विज्ञापन वापस ले लिया है. गृह मंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर 24 घंटे में यह विज्ञापन नहीं हटा तो इसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. मंत्री ने सब्यसाची को चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि अगर आप में हिम्मत है, तो किसी दूसरे धर्म पर इस तरह का विज्ञापन बनाकर दिखाइए. इस चेतावनी के बाद सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. इसमें कहा गया कि हम इस बात से दुखी हैं कि समाज के एक वर्ग को इस विज्ञापन से ठेस पहुंची है. इसलिए हम यह विज्ञापन वापस ले रहे हैं.

 

गौरतलब है कि सब्यसाची ने चार दिन पहले ही ज्वेलरी कलेक्शन सेट लॉन्च किया था. उन्होंने इस कलेक्शन को ‘द रॉयल बंगाल टाइगर आइकन’ नाम दिया. इसी सेट के मंगलसूत्र पर बने विज्ञापन पर विवाद हुआ. इस मंगलसूत्र को कंपनी ने ‘द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र 1.2’ नाम दिया. इस विज्ञापन में एक महिला और पुरुष को फिल्माया गया है.. महिला ने विज्ञापन में काले रंग की इंटिमेट ड्रेस के साथ मंगलसूत्र पहना हुआ है. ये विज्ञापन जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ तो लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे. लोग पूछने लगे कि किस नजर से ये मंगलसूत्र का विज्ञापन दिख रहा है. विज्ञापन कर रही महिला मॉडल का नाम वर्षिता तटावर्ती और पुरुष मॉडल का नाम प्रतेयिक जैन है.

हिंदू संगठनों ने सब्यसाची के इस विवादित विज्ञापन के सामने आते ही इसका विरोध शुरू कर दिया. आम लोग भी इस विज्ञापन को लेकर गुस्सा दिखा रहे थे. लोगों ने पूछा कि लोगों की क्रिएटिविटी तब बाहर क्यों आती है, जब जब भी कोई हिंदू त्योहार आता है. संगठनों का कहना है कि इस विज्ञापन से हिंदू रीति-रिवाज पर हमला हुआ. शादी जैसे पवित्र रिश्ते को भी ये कंपनियां खराब और धूमिल करने में जुटी हैं.

 

गृह मंत्री मिश्रा ने दिया ये तर्क

 

इस विज्ञापन को लेकर गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि डिजाइनर मुखर्जी का मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक है. मंगलसूत्र धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. ये सभी आभूषणों में श्रेष्ठ है. हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा मां पार्वती हैं और काले हिस्से में भगवान शिव. शिवजी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है. मां पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है. उन्होंने फैशन ब्रांड से पूछा कि आप में हिम्मत है, तो किसी दूसरे धर्म पर इस प्रकार का विज्ञापन बनाकर दिखाएं. मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म और उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ जारी है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *