September 11, 2025

साड़ी स्पीक के भोपाल चैप्टर की साड़ी इन्फ्लूएंसर्स ने कोर्टयार्ड बॉय मैरियट में संक्रांति उत्सव का आयोजन किया

0
WhatsApp Image 2021-01-31 at 15.05.12

BHOPAL, 25 JAN 2021,

साड़ी स्पीक के भोपाल चैप्टर की साड़ी इन्फ्लूएंसर्स ने कोर्टयार्ड बॉय मैरियट में संक्रांति उत्सव का आयोजन किया। चूंकि संक्रांति में काली साड़ी पहनने का महत्व है इसलिए इस आयोजन की थीम भी काली साड़ी थी। पतंगों से सजे बे-लीफ में काली साड़ी में लिपटी सभी महिलाओं का स्वागत महाराष्ट्र के परंपरागत हल्दी कुमकुम के साथ किया गया। हैम्डलूम साड़ी को प्रोत्साहित करती इन महिलाओं ने कई मनोरंजक प्रस्तुतियां भी दी जिनमें सोलो डांस, ग्रुप डांस, सिंगिंग के अलावा कुछ साड़ी सखियों द्वारा स्वलिखित कविता का पाठ भी शामिल था।
ऑर्गनाइजिंग कमिटी में शामिल- शालिनी गुप्ता, संगीता श्रीवास्तव, सपना सिंह परमार, मोनिला माथुर, बबीता चौहान पवार, राधिका चांदोरकर और संयुक्ता बैनर्जी ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन्स के पालन के साथ हो।
खान-पान के साथ ही सभी साड़ी सखियों को उपहार के तौर पर पारंपरिक खन पोट्ली और चन्ची बैग्स भी दिए गए।
संक्राति उत्सव में मंच बबीता चौहान पवार और संयुक्ता बैनर्जी ने संभाला ।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed