October 24, 2025

Samsung गैलेक्सी M10 और M20 की सफलता के बाद इसी महीने लॉन्च होगा तीन कैमरे वाला M30

0
samsung-to-launch-galaxy-m30-mplive.co.in

Updated: 09 Feb 2019

नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एम 10 और एम 20 सीरीज के साथ बाजार में एक बार फिर जोरदार दस्तक दी है. अब गैलेक्सी एम सीरीज के बाद कंपनी एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह भी एम सीरीज का फोन होगा और जिसका नाम एम 30 होगा. खबरों के मुताबिक इस फोन में तीन कैमरे होंगे. बैटरी एम सीरीज की ही तरह 5000 एमएएच की होगी.

गैलेक्सी एम 30 स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में 6.38 इंच का डिस्प्ले, 2220×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन रहेगा. फोन में पीछे तीन कैमरे होंगे जो 13 मेगा पिक्सल और पांच मेगा पिक्सल के दो कैमरे होंगे. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगा पिक्सल का कैमरा होगा. फोन के इसी महीने देश में लॉन्च होने की संभावना है.

गैलेक्सी एम 30 इस सीरीज का सबसे महंगा फोन होगा. हालांकि, फोन की कीमत क्या होगी इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. सैमसंग ने एम 10 और एम 20 की बिक्री ऑनलाइन साइट अमेजन पर शुरू की है.

गैलेक्सी एम सीरीज के फोन का दो सेल अब तक आ चुका है. इस सेल में मिनटों में सारे फोन बिक गए. जो लोग पिछले दो सेल में इस फोन को नहीं खरीद पाए हैं उन्हें अब अगला मौका 12 फरवरी को मिलेगा जब कंपनी अगला सेल लेकर आएगी. यह सेल दिन के 12 बजे से शुरू होगा.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *