September 11, 2025

भोपाल वासियों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, आज से लागू हुए दूध के बढ़े हुए रेट

0
sanchi-milk-becomes-expensive-in-mp-price

Last Updated: Jul 17, 2024,

Milk Price Hike: मध्य प्रदेश की आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. सांची दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. ये कीमत प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज यानी 17 जुलाई 2024 से लागू हो गई है. पहले ही देशभर में सब्जियों के आसमान छूते दाम ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. वहीं,  अब प्रदेश में सबसे ज्यादा खपत वाले सांची दूध के रेट में वृद्धि से लोगों को महंगाई का डबल झटका लगा है.

MP में सांची दूध हुआ महंगा
भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए हैं. भोपाल दुग्ध संघ ने इसमें 2 रुपए की बढ़ोतरी की है. चाय स्पेशल दूध जो 50 रुपए था, अब बढ़कर 52 रुपए हो गया है. वहीं टोंड दूध 52 से बढ़कर 54 रुपए हो गया है. फुल क्रीम दूध की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गई है. भोपाल में नई दरें 17 जुलाई से लागू हो रही हैं, जबकि बाकी हिस्सों में 15 जुलाई से लागू हो चुकी हैं.

भोपालवासियों को महंगाई का झटका
भोपाल में अब तक सांची का फुल क्रीम दूध (गोल्ड) 63 रुपए प्रति लीटर मिलता था, जिसके दाम बढ़कर 65 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, चाय स्पेशल दूध की कीमत 51 रुपए लीटर से बढ़कर 53 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

भोपाल में सांची दूध की ज्यादा खपत
भोपाल में पैक्ड दूध में सांची की सबसे ज्यादा खपत होती है. रोजाना प्रदेश में सांची दूध की 3 लाख 20 हजार लीटर खपत है, जबकि सिर्फ भोपाल में करीब 7 हजार लीटर तक दूध की खपत है.

 में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम
उधर, मध्य प्रदेश में सब्जियों ने लोगों की जेब पर सेंध लगा दी है, जिससे न सिर्फ लोगों का बजट गड़बड़ा गया है, बल्कि स्वाद पर भी असर पड़ रहा है. भोपाल समेत कई जिलों में टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं आलू-प्याज समेत हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. राजधानी भोपाल समेत तमाम जिलों में सब्जियों के दाम लोगों को रुला रहे हैं.

80 रुपए किलो हुआ टमाटर
जानकारी के मुताबिक भोपाल समेत कई जिलों में टमाटर के दाम बढ़कर फुटकर में 80 रुपए किलो तक हो गए हैं. वहीं, आलू 40 रुपए और प्याज 50 रुपए किलो तक बिक रही है. हरी सब्जियों की बात करें तो फुटकर बाजार में भिंडी 60 से 80 रुपए किलो,  शिमला मिर्च 100 से 120 रुपए प्रति किलो, फूल गोभी 70 से 80 रुपए किलो, गिलकी 50 से 60 रुपए किलो तक बिक रही है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed