September 11, 2025

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में लगी धारा-144

0
section-144-imposed-in-cm-shivraj-singh-chauhan-s-home-district-sehore

Updated at : 06 Aug 2023

Bhopal News: मध्य प्रदेश में तीन ​महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को ध्यान में रखते हुए  निर्वाचन आयोग सहित जिला प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है.प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इसको ध्यान में रखते हुए को मध्य प्रदेश के सीहोर जिलें के कलेक्‍टर प्रवीण सिंह ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्‍थी के प्रतिवेदन पर जिले में धारा-144 लागू की है.असामाजिक और शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक, वॉट्सऐप आदि का दुरुपयोग कर सांप्रदायिक, धार्मिक और जातिगत विद्वेष पहुंचाने से दुर्भावना पूर्ण पोस्ट करने की संभावना रहती है. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने, जनसामान्य की सुरक्षा व सामुदायिक और धार्मिक सद्भावना तथा लोक शांति बनाये रखने के लिए जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्‍मक आदेश जारी किए गए हैं.

कौन कौन सी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी

कलेक्‍टर प्रवीण सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों व्हाटसऐप, फेसबुक, हाईक, ट्वीटर एसएमएस, इन्स्टग्राम आदि का दुरुपयोग कर धार्मिक, सामाजिक, जातिगत भावनाओं एवं विद्वेष को भड़काने के लिए किसी भी प्रकार के संदेशों का प्रसारण नहीं करेगा. कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक और उन्माद फैलाने वाले संदेश, फोटो ऑडियो, वीडियो आदि का प्रसारण नही करेंगे.इसके साथ ही सोशल मीडिया के किसी भी पोस्ट जिसमें धार्मिक, साम्प्रदायिक एवं जातिगत भावना भडकती हो, उसे कमेंट, लाईक, शेयर या फारवर्ड नहीं करेंगे.ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी की यह ग्रुप में इस प्रकार के संदेशों को रोके.आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ दण्ड संहिता की धारा-188 के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह प्रतिबंधात्मक आदेश 04 नवंबर 2023 तक लागू रहेगा.

सबसे पहले सीएम के गृह जिले में धारा-144

खास बात यह है कि सीहोर जिला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है. यहां सब लोगों की निगाह रहती है. वही मध्य प्रदेश का सीहोर जिला पहला जिला है जहां पर सबसे पहले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लगाई गई है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed