September 11, 2025

संसद में हंगामे के बीच शशि थरूर और नितिन गडकरी का दिखा ‘याराना

0
shashi-tharoor-and-nitin-gadkari-friendship

Updated: 20 दिसम्बर, 2023

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) में मंगलवार को कार्यवाही में बाधा डालने के चलते 49 सांसदों को निलंबित कर दिया. उसी के कुछ घंटे बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सभी का ध्यान खींचा. इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कांग्रेस सांसद शशि थरूर के कंधे पर हाथ रखे मुस्कुराते नज़र आए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने NH66 पर काम पूरा करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया.

“उन्होंने मदद करने का वादा किया था”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर लिखा है कि लोकसभा में चल रहे गतिरोध के बीच मुझे नितिन गडकरी को धन्यवाद देने का अवसर मिला. उन्होंने आगे लिखा है कि कझाकुट्टम से करोड तक NH 66 के काम को पूरा करने के लिए नितिन गडकरी का शुक्रिया. थरूर ने आगे लिखा कि मैंने इस योजना की शुरुआत की थी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मदद की मांग की थी. मैंने गडकरी से ओवरपास, ट्रैफिक लाइट्स जैसी चीजों के लिए मदद मांगी थी. उन्होंने मदद करने का वादा किया था. धन्यवाद गडकरी जी!.

NH 66, जिसे पहले NH 17 कहा जाता था, केरल में लगभग 643 किमी तक फैला है. इसे 45 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा और चार खंडों में भागों में पूरा किया जाएगा, जिसके 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है. शेष 10 को 2024 तक छह को 2025 तक और एलिवेटेड सेक्शन को 2026 तक पूरा किया जाना है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed