September 11, 2025

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की मेगा मीटिंग! चुनाव और बजट से पहले होंगे ये बड़े फैसले

0
shivraj-cabinet-meeting-in-cm-house-bhopal

Last Updated: Feb 19, 2023,

Shivraj Cabinet Meeting: कुछ दिनों बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बजट सत्र (MP Budget 2023) शुरू होना है. इसके कुछ महीनों बाद सिर पर चुनाव (Elections 2023) बैठा हुआ है. इससे पहले शिवराज सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसे में आज सीएम हाउस (CM House Bhopal) में मंत्रियों को बुलाया गया है, जहां शिवराज कैबिनेट की मीटिंग के साथ अलग-अलग कमेटियों की बैठक होने वाली है. ये दौर पौधारोपण अभियान के आगाज के बाद शुरू होगा. इसमें सरकार कुछ बड़े फैसले (Big Decision) ले सकती है.

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण अभियान के 2 साल पूरे होने पर खास कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज 9 बजे सभी कैबिनेट मंत्रियों को सीएम हाउस बुलाया गया है. यहां से वो सभी मुख्यमंत्री के साथ गांधीनगर में अभियान की शुरूआत करने जाएंगे. इसके बाद प्रदेश भर में महाअभियान चलेगा. फिर दिनभर अलग-अलग बैठकें होंगी और शाम को 6 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की मेगा बैठक होगी. इसके बाद सीएम हाउस में सभी का डिनर होगा.

हो सकते हैं ये फैसले
मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बजट सत्र शुरू हो रहा है. उसके बाद अगले कुछ महीनों में चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में इससे पहले हो रही ये मेगा कैबिनेट मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में सरकार बजट को लेकर मंथन करेगी. वहीं चुनाव से पहले कुछ ऐलानों को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सबसे खास बात की इस बैठक में मध्य प्रदेश आबकारी नीति 2023-24 के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है.

सामंजस्य बैठाने की भी कोशिश
सुबह 11:00 बजे से लगातार शाम तक होने वाली बैठक इस लिए भी काफी अहम हो जाती है कि ये साल चुनावी साल है. प्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार की भी चर्चा हो रही है. ऐसे में तमाम यात्राओं और योजनाओं की समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री नेताओं के बीच तालमेल बैठाने का भी प्रयास करेंगे. जानकारों की माने तो ये बैठक मुख्य रूप से बजट और मंत्रीमंडल विस्तार (कैबिनेट विस्तार) के लिए नेताओं के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए ही बुलाई गई है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed