September 11, 2025

MP Politics: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने शिक्षकों के लिए उठाया बड़ा कदम

0
shivraj-singh-chouhan-government-teachers

Updated at : 13 Apr 2023

Bhopal News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को कहा कि नवनियुक्त सरकारी शिक्षकों को सेवा में एक साल पूरा होने पर शत-प्रतिशत वेतन मिलेगा. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.चौहान ने यह घोषणा नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में की. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो संदेश के माध्यम से संबोधित किया.

क्या होगा सरकार के फैसले का असर

मुख्यमंत्री ने कहा, ”सेवा के पहले वर्ष में शिक्षकों को वेतन का 70 प्रतिशत मिलेगा. दूसरे वर्ष से उन्हें शत- प्रतिशत वेतन मिलेगा.” चौहान ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर परोक्ष रुप से कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें (शिक्षक) राज्य में पिछली सरकार द्वारा किए गए प्रावधान के अनुसार पूर्ण वेतन पाने के लिए चार साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

चौहान ने कहा कि आज मैं एक फैसला कर रहा हूं, एक काम जो पिछली सरकार ने गलत किया था, उसको मैं थोड़ा सुधार रहा हूं. अब पहले साल 70 फीसदी और दूसरे साल 100 फीसदी सैलरी दी जाएगी. चार हिस्सों में बांटना मुझे तो न्याय नहीं लगता,तरसा-तरसा के देना मुझे ठीक नहीं लगता. इसलिए पहला साल अपनी परीक्षा का है तो 70 फीसदी दूसरे साल अच्छा पढ़ाओ 100 फीसदी वेतन. मैं मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को बधाई देना चाहूंगा,दोनों विभागों को. आपने बहुत गंभीरता से नई शिक्षा नीति लागू करने का काम किया है,लगातार हम लोग प्रयास कर रहें हैं. नेशनल अचीवमेंट सर्वे में हम लोग 17वें नंबर पर थे, आज हम लोग 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

मध्य प्रदेश में तीन साल में कितने शिक्षकों की नियुक्ति हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि  2021 से लेकर अब तक 60 हजार से अधिक शिक्षक नियुक्त हुए हैं.इस तरह प्रदेश के 53 जिलों के हिसाब से पिछले तीन सालों में प्रदेश के हर जिले में औसतन एक हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है.

उल्लेखनीय है कि कमलनाथ सरकार ने नवनियुक्त शिक्षकों को तीन साल का प्रोबेशन पीरियड और 70-80-90 फीसदी सैलरी का फॉर्मूला लागू किया गया था. इन तीन सालों में शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ भी नहीं मिलना था. शिक्षकों में इसको लेकर काफी नाराजगी थी.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति भारतीय मूल्यों के संवर्धन पर जोर देती है. मध्य प्रदेश में व्यापक तौर पर शिक्षकों की भर्ती की गई है. इस साल 22 हजार शिक्षक नियुक्त किए गए हैं. इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि इन शिक्षकों में से लगभग आधे शिक्षक जनजातीय बहुल इलाकों के विद्यालयों में नियुक्त किए गए हैं. इनकी नियुक्ति से सर्वाधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा. हमारी भावी पीढ़ी को लाभ मिलेगा.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस साल एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा है,जो प्रसन्नता का विषय है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed