October 27, 2025

महाकाल लोक की तरह MP में बनेगा परशुराम लोक

0
shivraj-singh-chouhan-says-parashuram-lok

LAST UPDATED : 

इंदौर. मध्य प्रदेश में मालवा से पांचवी बार सत्ता का रास्ता तलाश रही बीजेपी ने ब्राह्मण समाज को खुश करने की मुहिम चला दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती पर उनकी जन्मस्थली जानापाव पहुंचे. उन्होंने यहां महाकाल लोक की तर्ज पर परशुराम लोक और परशुराम धाम बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भगवान श्री परशुराम भगवान विष्णु के छठवें अवतार थे. धर्म की रक्षा और दुष्टों के नाश के लिए उनका अवतार हुआ था.

उन्होंने कहा कि समता एवं समानता लाने की सबसे पहली पहल भगवान परशुराम ने की थी. उन्होंने सबको भूमि उपलब्ध कराने की पहल भी की थी. भगवान परशुराम शस्त्र एवं शास्त्र के ज्ञाता थे. उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिये हमने तय किया है कि मध्य प्रदेश में अब कोई आवासहीन नहीं रहेगा. भगवान परशुराम की जन्मस्थली को संवारने के लिए 10 करोड़ 59 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. इसके लिए राशि स्वीकृत कर दी गई है.

दुनिया भगवान परशुराम की जन्म स्थली के दर्शन करने आए- सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा ये संकल्प है कि इस भूमि का यथोचित विकास करके इस स्थान को हम ऐसा बनाएं की दुनिया भगवान परशुराम की जन्म स्थली के दर्शन करने पधारे. इसलिए यहां भगवान परशुराम लोक का निर्माण किया जाएगा. एक और धाम बनेगा परशुराम धाम. इसके लिए विद्वानों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी.

जानापाव को तीर्थ के रूप में विकसित कर रही सरकार
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पुण्य भूमि है. राज्य सरकार इसे तीर्थ के रूप में विकसित कर रही है. तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाई जा रही हैं. ये सब काम बीजेपी सरकार के दौरान ही हुए हैं. कार्यक्रम में शामिल केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव का विषय है कि भगवान परशुराम की जन्म स्थली हमारे प्रदेश में है. ये खुशी का विषय है कि इसे तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है.

जानापाव को विश्व पटल पर लाना जरूरी
उधर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक यूपी के राज्य मंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला ने बताया कि राष्ट्रीय शोध पीठ ने तमाम विद्वानों, इतिहासकारों व संतो ने राष्ट्रीय परशुराम परिषद के बैनर तले जानापाव को भगवान परशुराम की जन्मस्थली घोषित किया है. अभी भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव को विश्व पटल पर लाने के लिए समुचित विकास करने की आवश्यक्ता है. आज परशुराम जन्मोत्सव पर जानापाव में राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने 108 कुंडीय श्री परशुराम महायज्ञ किया. इसमें एक लाख आठ हजार आहूतियां दी गईं. इसकी पूर्णाहुति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. हरियाणा रोहतक के बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा भी यज्ञ में शामिल हुए.

सीएम को भेंट की विशाल राखी
इस बीच जानापाव के रास्ते में लाड़ली बहना योजना से उत्साहित बहनों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को विशाल राखी भेंट कर उनका आभार जताया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि महिलाएं हमारी लाड़ली बहना हैं. उनके कल्याण और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी. उनके सम्मान की रक्षा भी होगी. महिलाओं के समग्र कल्याण को देखते हुए ही लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है. ये एक क्रांतिकारी योजना है. मुख्यमंत्री चौहान ने सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वे आगे आकर इस योजना का लाभ उठाएं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *