Sonam Killed Raja Raghuvanshi Live Updates : सोनम रघुवंशी ने खोल दिया राज़, बता दी पति राजा की हत्या करने की वजह
Last Updated:
राजा रघुवंशी मर्डर केस के सस्पेंस से पर्दा उठ गया है. मेघालय पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. मेघालय पुलिस की डीजीपी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड में उसकी पत्नी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मेघालय की डीजीपी आई नोंगरंग ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम ने यूपी के गाजीपुर में पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. वहीं तीन अन्य हमलावरों को देर रात रेड में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा, एक व्यक्ति को यूपी से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा गया.
इस मामले में राजा रघुवंशी की मां ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘शादी के पहले की बात है. उसकी मम्मी ने बोला कि सोनम के पापा को बिल्कुल पसंद नहीं है कि वो बाहर जाए. सोनम तो मम्मी-मम्मी करके गले से लिपटती थी. उसने अगर किया है तो उसको कड़ी से कड़ी सजा तो मिलेगी… और उसको पूरा समाज सजा देगा.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘जो तीन लड़के पकड़ाए हैं, उनसे पहले कड़ी पूछताछ हो… फिर सोनम से पूछताछ हो… मेरा बेटा उत्तराखंड तरफ जाता था, लेकिन उधर क्यों गया पता नहीं और जब वह चैन पहनकर गया तो मैंने पूछा भी राजा से कि चैन क्यों पहनकर जा रहा तो उसने बताया कि सोनम ने कहा है.’
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में यूपी के ललितपुर से आकाश नाम के युवक की गिरफ्तारी हुई. सूत्रों के मुताबिक, आकाश ललितपुर के पास चौकी गांव का निवासी है. वहीं आनंद नाम के युवक को सागर से गिरफ्तार किया है.
उधर राजा रघुवंशी के भाई ने बताया कि राज कुशवाहा सोनम के ऑफिस में ही काम करता है. सोनम का सनमाइका का बिज़नेस है. उन्होंने कहा कि राज कुशवाहा का नाम आ गया है तो मुझे यकीन हो गया है कि मेघालय सरकार इसमें झूठ नहीं बोल रही है. राज कुशवाहा इसमें शामिल है तो सोनम भी इन्वॉल्व हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि जैसे मेरे भाई को मौत दी है, वैसी ही हत्यारे को भी सख्त सजा मिलनी चाहिए.
