September 12, 2025

Bollywood Boycott: ‘कहीं ना कहीं गलत जा रहा है बॉलीवुड’, इंदौर में बोले अभिनेता सुनील शेट्टी

0
suniel-shetty-in-indore-on-bollywood-boycott

Updated at : 27 Sep 2022

Suniel Shetty In Indore: मिनी मुंबई यानी इंदौर में सोमवार को बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी मशरूम को लेकर एक ऐड फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड फिल्मों के बॉयकॉट से लेकर मुंबई और मिनी मुंबई में अंतर पर खुलकर बात की. दरअसल इंदौर में एक ऐड फिल्म की शूटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि इंदौर में कला की दृष्टि से काफी टैलेंट है और वो ऐड फिल्म मुंबई में भी शूट कर सकते थे लेकिन उनके डायरेक्टर और उनका ये प्लान था कि इंदौर के स्क्रीन टैलेंट और टेक्निकल टैलेंट को ऐड फिल्म में शामिल करना है. लिहाजा, तय हुआ कि ऐड फिल्म को मध्य प्रदेश के इंदौर में ही शूट की जाएगी. हालांकि उन्होंने ये भी माना कि यात्रा और होटल में रहने सहित अन्य खर्चों के चलते ऐड फिल्म की लागत अधिक हो गई है, बावजूद इसके इंदौर के टैलेंट को उभारना मकसद था इसलिए ऐड का शूट इंदौर में किया गया.

इंदौर में बेहतरीन टैलेंट- सुनील शेट्टी

इंदौर में सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने कलाकारों के साथ ही बच्चों के ऑडिशन भी देखें और उन्हें पता चला कि इंदौर में सुपर टैलेंट, लुक्स, पर्सनालिटी के हिसाब से बेहतरीन टैलेंट है. मीडिया से बात करते हुए अभिनेता सुनील शेट्टी ने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर बहुत तेजी से विकास कर रहा है और एयरपोर्ट से होटल तक आते वक्त उन्होंने देखा कि क्यों इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हरियाली और वातावरण के मामले में मुंबई भी इंदौर से पीछे है. वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई को सुधार के लिए 3 साल तक इंतजार करना पड़ेगा.

बॉयकाट पर बोले सुनील शेट्टी

उन्होंने कहा कि इंदौर में विकास की बेहतर संभावना है इसलिए यहां इंडस्ट्री को सब्सिडी देकर बढ़ावा दिया जा रहा है जो अच्छा है. सुनील शेट्टी ने कहा कि इंदौर मुंबई से भी आगे है. उन्होंने कहा कि मुंबई डेवलपमेंट स्टेज पर है. शायद मुंबई को दो-तीन साल बाद दुनिया के टॉप शहरों में से देखेंगे लेकिन इंदौर को मुंबई से कंपेयर करना मेरे लिए खुशी की बात है. वहीं बॉलीवुड के बायकॉट को लेकर को सुनील शेट्टी ने कहा कि हमें पता नहीं है कि कौन लोग है जो फिल्मों को नकार रहे हैं और जो लोग सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की बात कर रहे है उनके अकाउंट भी समझ से परे हैं.

बॉलीवुड दर्शकों से तालमेल नहीं बिठा पा रहा है- सुनील शेट्टी

हालांकि, उन्होंने इस बात से भी इंकार नहीं किया है कि अगर बॉलीवुड का बायकॉट किया जा रहा है तो उसे समझने की जरूरत है क्योंकि बॉलीवुड का दर्शकों से कांटेक्ट सही से नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह बात भी सामने आई है कि हम बिजनेस के दृष्टिकोण से बॉलीवुड, दर्शकों को नहीं समझ पा रहा है. उन्होंने कहा कि, मैं खुद कहूंगा कि कहीं ना कहीं बॉलीवुड से चूक हुई हैं, कहीं ना कहीं हम ऑडियंस से शायद तालमेल नहीं बैठा पाए. वहीं उन्होंने ब्रह्मास्त्र मूवी की सफलता का उदाहरण देकर कहा कि अच्छी चल रही है और बॉलीवुड को सुधार की जरूरत और फैमिली ऑडियंस को सिनेमा घर तक लाना बहुत जरूरी है.

टिकट की कीमतों को लेकर बोले सुनील शेट्टी

उन्होंने 100 रुपये और 1000 रुपये की टिकट में अंतर कर बताया कि सुधार बॉलीवुड को करना है क्योंकि टफ टाइम में भी दर्शकों से ज्यादा पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने साफ़ कहा कि प्राइस का फर्क नेशनल फिल्म डे पर देखा गया जहां कम दर की टिकिट पर 65 लाख टिकट बिके जिससे पता चलता है कि टफ टाइम में भी बॉलीवुड ऑडियंस से ज्यादा पैसे ले रहा हैं. ऐसे में प्रोडक्शन, एक्टर, डिस्ट्रीब्यूटर को मिलकर यह तय करना पड़ेगा कि अगर हमें ऑडियंस चाहिए तो बैलेंस लाना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम बिजनेस में गलत तो जा रहे हैं अगर 100 रुपये प्रोडक्ट 1000 रुपये में बेचने की बात कर रहे जो दर्शकों के साथ सही नहीं होगा. कुल मिलाकर सुनील शेट्टी के इंदौर में दिए गए बयान से ये साफ हो रहा है कि बॉयकॉट से बॉलीवुड हैरान है और दर्शक अपनी जगह सही हैं, बस सुधार की जरूरत है तो बॉलीवुड में जो शायद यह भूल रहा है कि उसके लिए दर्शक ही असल में भगवान है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed