कौन जीतेगा आईपीएल 2025? सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी

Last Updated:
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम अब तक कई बार आईपीएल फाइनल खेली है लेकिन वे खिताब नहीं जीत सके हैं. इस साल उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग की है और इस बार वे इस साल ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं.
गावस्कर ने कहा, “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार बल्लेबाजी और फील्डिंग की है. मुंबई इंडियंस भी करीब हैं, लेकिन उन्होंने अभी-अभी अपनी बढ़त शुरू की है. सवाल यह है कि क्या वे इसे बनाए रख सकते हैं, क्योंकि उनके सामने तीन कठिन मैच हैं.मुंबई की टीम उस गति को कैसे बनाए रखते हैं, यह महत्वपूर्ण होगा. लेकिन हां, आरसीबी खिताब की प्रबल दावेदार है.”
बेंगलुरु के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है और चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी के खिलाफ एक मनोबल बढ़ाने वाली जीत की जरूरत है. लेकिन फ्रेंचाइजी के लक्ष्यों से परे शनिवार को बेंगलुरु में होने वाले आईपीएल मैच में कोहली और एमएस धोनी के बीच मुकाबला देखने का मौका मिलेगा. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने अब तक 10 में से कुल 7 मुकाबले जीते हैं तो वहीं, 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. उनका नेटरन रेट भी प्लस में है. आरसीबी के अगले मैच 3 मई को सीएसके से, 9 मई को लखनऊ सुपरजायंट्स से, 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से, 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से होंगे.