October 24, 2025

चीन के प्रतिबंध से Suzuki को बड़ा झटका, बंद किया Swift का प्रोडक्शन

0

Updated at : 06 Jun 2025

Suzuki Swift Production Halt: जापानी ऑटोमेकर Suzuki Motor Corporation को अपने घरेलू प्लांट में Swift कॉम्पैक्ट कारों का प्रोडक्शन रोकना पड़ा है. ये निर्णय अचानक नहीं लिया गया, बल्कि इसके पीछे एक वैश्विक जटिलता है, जिसका केंद्र चीन की ओर से रेयर अर्थ मैग्नेट के एक्सपोर्ट पर लगाई गई नई पाबंदियां हैं.

दरअसल, रेयर अर्थ मैग्नेट वे चुम्बकीय पदार्थ हैं जो इलेक्ट्रिक मोटर्स, हाई परफॉर्मेंस स्पीकर्स और ईवी (Electric Vehicle) तकनीक में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

 

चीन की मोनोपॉली

दुनिया में रेयर अर्थ मैग्नेट (चुंबकीय खनिज) का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन चीन करता है. खनन यानी माइनिंग के मामले में चीन की हिस्सेदारी 70% से भी ज्यादा है, और कुल प्रोडक्शन में यह आंकड़ा लगभग 90% तक पहुंच जाता है. इसका मतलब ये है कि भारत, जापान और बाकी दुनिया की ऑटो कंपनियां इन जरूरी चुंबकीय चीजों के लिए लगभग पूरी तरह चीन पर ही निर्भर हैं. भारत की SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) ने सरकार को आगाह किया है कि यदि रेयर अर्थ मैग्नेट की उपलब्धता में कमी आई, तो इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रोडक्शन धीमा हो सकता है और इसके कारण पूरे सप्लाई चेन पर असर पड़ेगा.

एक्सपोर्ट पाबंदी का पेचीदा नया नियम

चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट के निर्यात पर नई पाबंदियां लगाई हैं. अब जो भी विदेशी कंपनी इन मैग्नेट्स को चीन से आयात करना चाहती है, उसे “एंड-यूज़ सर्टिफिकेट” जमा करना होगा. इसके अलावा, बिना चीन सरकार की पूर्व अनुमति के अब कोई भी शिपमेंट नहीं भेजा जा सकता. यह प्रक्रिया न केवल समय लेने वाली है, बल्कि इससे लॉजिस्टिक्स की लागत और संभावित जोखिम दोनों बढ़ जाते हैं.

रुक सकता है EV और हाइब्रिड कारों का भविष्य?

रेयर अर्थ मैग्नेट्स विशेष रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV), हाइब्रिड व्हीकल्स और एडवांस मोटर टेक्नोलॉजी के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इनकी कमी से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों का प्रोडक्शन धीमा हो सकता है, सप्लाई चेन में अनिश्चितता बढ़ सकती है, वाहन की कीमतें बढ़ सकती हैं और ग्राहकों को डिलीवरी में देरी का सामना करना पड़ सकता है. अगर यह स्थिति लंबी चली, तो भारतीय बाजार में Suzuki Swift EV, Maruti EVs और अन्य ब्रांड्स की आगामी योजनाएं भी प्रभावित हो सकती हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *