September 11, 2025

अब सिर्फ 3 मिनट में भर सकते हैं ITR, TaxBuddy ने किया देश का पहला AI Tax फाइलिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च

0
taxbuddy-launches-ai-powered-income-tax-return-filing-platform

अगस्त 25, 2025,

नई दिल्ली:क्या आप भी हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की झंझट से परेशान हो जाते हैं? फॉर्म्स भरना, डिटेल्स चेक करना और डाउट्स क्लियर करने में घंटों या कई बार दिनों का वक्त निकल जाता है. लेकिन अब यह झंझट खत्म होने वाला है. अब टैक्स फाइल करना मिनटों का काम बन गया है. न कोई झंझट, न कोई इंतजार. सिर्फ 3 मिनट में पूरा ITR तैयार हो जाएगा.

दरअसल, टैक्सबडी (TaxBuddy) ने भारत का पहला AI-पावर्ड टैक्स फाइलिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिससे आप सिर्फ 3 मिनट में ITR फाइल कर सकते हैं.

TaxBuddy AI कैसे करेगा टैक्स फाइलिंग का काम?

इस नए प्लेटफॉर्म पर आपको बस साइन अप करना है और कुछ आसान गाइडेड सवालों के जवाब देने हैं. इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खुद-ब-खुद आपका रिटर्न तैयार कर देगा. इस दौरान अगर आपके मन में कोई डाउट आता है तो सिस्टम तुरंत जवाब देगा. यानी अब किसी क्लैरिफिकेशन के लिए घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

TaxBuddy का कहना है कि यह सिस्टम न केवल स्पीड देता है बल्कि पूरी तरह से कंप्लायंस भी सुनिश्चित करता है. यानी आपका रिटर्न सही तरीके से और नियमों के अनुसार फाइल होगा. इसके साथ ही, अगर यूजर्स चाहें तो वे TaxBuddy की एक्सपर्ट टीम से भी मदद ले सकते हैं.

यूजर्स के लिए फायदे

TaxBuddy पहले से ही देशभर में भरोसेमंद प्लेटफॉर्म माना जाता है, जिसके 16 हजार से ज्यादा गूगल रिव्यू हैं और औसतन 4.9 स्टार रेटिंग मिली है. कंपनी का कहना है कि यह नया AI सिस्टम यूजर्स को सिर्फ स्पीड ही नहीं बल्कि मेंटली टेंशन से फ्री भी कर देगा.

बिना एक्स्ट्रा चार्ज के फ्री Income Tax नोटिस का सॉल्यूशन

इसके अलावा TaxBuddy की खासियत यह है कि यह फ्री नोटिस मैनेजमेंट भी देता है यानी अगर आपको टैक्स डिपार्टमेंट से कोई नोटिस आता है तो उसका सॉल्यूशन बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के किया जाएगा. साथ ही प्लेटफॉर्म पर 365 दिन का पोस्ट-फाइलिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिससे सालभर आप कवर रहते हैं.

तो टैक्सबडी की वेबसाइट www.taxbuddy.com पर जा सकते हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed