September 11, 2025

मध्य प्रदेश में मिलता है जादुई फल, ड्राई फ्रूट भी इसके आगे फेल, शरीर बनता है बलवान

0
tendu-fruit-of-madhya-pradesh

Last Updated: Apr 02, 2025,

Tendu Fruit of Madhya Pradesh: गर्मियों का सीजन शुरू हो गया है, इस मौसम में सेहत का खास ध्यान रखा जाता है. क्योंकि गर्मियों में अक्सर कई तरह की बीमारियां आ जाती हैं. ऐसे में इस मौसम में लोग अपनी डाइट सबसे पहले बदलते हैं और गर्मियों के हिसाब से ही खाना पानी शुरू करते हैं. मध्य प्रदेश में गर्मियों के मौसम में एक खास तरह का फल मिलता है जो बेहद उपयोगी माना जाता है. यह फल खासतौर पर जंगलों में लगता है, जो खाने में बेहद उपयोगी होता है और सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. खासतौर पर यह फल खंडवा, बुरहानपुर, नेपानगर के इलाकों में मिलता है.

तेंदू फल होता है उपयोगी 

दरअसल, हम तेंदू फल की बात कर रहे हैं जो खासतौर पर गर्मियों में मिलता है, तेंदू फल खासतौर पर जंगलों में मिलता है. जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है, सीजन आते ही यह फल बाजार में आना शुरू हो गया है. तेंदू फल में कई तरह के आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है और ताकत बढ़ाता है. आयुर्वेदिक के मुताबिक इसका सेवन करने से पाचन तंत्र भी मजबूत होता है, जिससे शरीर में दिनभर ऊर्जा बनी रहती है.

मध्य प्रदेश में यह फल खासतौर पर बुरहानपुर, खंडवा, नेपानगर के इलाकों में मिलता है, जिसे ग्रामीण जंगलों से तोड़कर लाते हैं और बाजार में बेचते हैं, तेंदू फल का सीजन वैशाख माह तक ही रहते हैं. कभी यह जेठ के महीने तक भी चला जाता है, लेकिन वैशाख-जेठ के बाद तेंदू का फल नहीं मिलता है. यही वजह है कि बाजारों में अब यह फल बहुत कम ही दिखाई देता है. इस साल तेंदू फल बाजार में 60 से 80 रुपये किलो की दर से मिल रहा है. इस फल से भी लोगों को अच्छी खासी आमदनी इस सीजन में हो जाती है.

शरीर को मिलती है मजबूती

तेंदू फलों में कमी आने की एक वजह बीड़ी उद्योग का कम होना भी रहा है. क्योंकि तेंदू के पत्तों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा बीड़ी बनाने में किया जाता था. लेकिन अब बीड़ी का इस्तेमाल लगभग बंद हो गया है, जिससे तेंदू फलों में भी कमी आई है. तेंदू पत्तों का संग्रहण कम होने की वजह से फलों की संख्या घटी है. जानकारों का मानना है कि ‘तेंदू फल गर्मी में सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है, यह शरीर को अंदर से ठंडक देता है और शरीर को मजबूती प्रदान करता है.’

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed