September 11, 2025

मध्य प्रदेश के शिवपुरी का नाम बदला

0
tikamgarh-shivpuri-acharra-village-name-change

Last Updated: Jan 04, 2023,

Madhya Pradesh Two Village Name Change: भोपाल। मध्य प्रदेश में शहरों, गांवों, रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का सिससिला जारी है. अब सरकार ने दो और जगहों के नाम बदल दिए हैं. ये दोनों ही गांव टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में स्थित हैं. इनके नए नाम और नाम बदलाव के संबंध में गजट नोटिफिकेशन ( राजपत्री सूचना) जारी कर दी गई है. जिसके बाद से ये आधिकारिक रूप से अपने नए नाम से जाने जाएंगे.

कहां का नाम बदला गया
जिन दो गांवों के नाम बदले गए है. उनमें टीकमगढ़ जिले का गांव शिवपुरी (Shivpuri) और अचर्रा गांव (Acharra) शामिल हैं. अब शिवपुरी गांव का नाम बदलकर कुंडेश्वर धाम (Kundeshwar) किया गया है. इसके साथ ही अचर्रा गांव का नाम बदलकर आचार्य धाम (Acharya Dham) किया गया है.

पहली सूचना शिवपुरी के नाम बदलने की
‘भारत सरकार, गृह मंत्रालय के पत्र क्र. 11-9-2021 एम एंड जो, दिनांक 05 नवम्बर, 2021 द्वारा संसूचित अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन, एतद्द्वारा टीकमगढ़ जिले के ग्राम “शिवपुरी” का नाम परिवर्तित कर “कुण्डेश्वर धाम” करता है’

पहली सूचना अचर्रा के नाम बदलने की
भारत सरकार, गृह मंत्रालय के पत्र क्र. 11-25-2021 एम एण्ड जी, दिनांक 12 मई, 2022 द्वारा संसूचित अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन, एतद्द्वारा, टीकमगढ़ जिले के ग्राम ” अचर्रा” का नाम परिवर्तित कर “आचार्य धाम ” करता है.

नाम बदलने से क्या होगा
इन जगहों के नाम बदलने को लेकर ग्रामीण पहले से मांग कर रहे थे. अब नाम बदलने से संभावना जताई जा रही है कि इन जगहों पर लोगों का रुझान बढ़ेगा और ये अपनी मुख्य पहचान के लिए जाने जाएंगे.

पहले भी बदले गए हैं नाम
मध्य प्रदेश में ये पहली बार नहीं हो रहा है की किसी स्थान का नाम बदला गया हो. इससे पहले भी कुछ जगहों के नाम बदले गए थे. इसमें से भोपाल का रेलवे स्टेशन हबीबगंज जिसका नाम रानी कमलापति किया गया था और होशंगाबाद, जिसका नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया था. इसके अलावा कई जगहों के नाम बदले गए हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed