September 11, 2025

देश की सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट

0
Best-Mileage-Cars-in_India

Updated Date: Sun, 11 Dec 2022

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अच्छी माइलेज वाली गाड़ी किसको नहीं पसंद है? नई कार खरीदते वक्त माइलेज को लेकर सबसे कॉमन सवाल पूछे जाते हैं। अगर आप भी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की तलाश कर रहे हैं तो यह ऑर्टिकल आपके लिए फायदेमंद है। जहां आपको बताने जा रहे हैं उन 5 गाड़ियों के बारे में जो माइलेज के मामलों में अभी भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। इनमें हाल ही में लॉन्च हुई गाड़ियों के नाम शामिल।

मारुति ग्रांड विटारा

मारुति ग्रांड विटारा इस समय 27 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। हालांकि, इस एसयूवी का सबसे अधिक माइलेज देने का मुख्य कारण इसका हाइब्रिड पॉवरट्रेन है। क्योंकि, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस इस गाड़ी को अगर आप रेड लाइट पर रोकते हैं तो इसमें पेट्रोल खर्च होता, बल्कि गाड़ी ऑटोमैटिक बैटरी पर निर्भर हो जाती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर भी इस समय 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है। यह गाड़ी भी हाइब्रिड पॉवरट्रेन बेस्ड है। हाल ही में लॉन्च इस गाड़ी को भारतीय बाजार में अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

मारुति सुजुकी सेलेरियो

मारुति सेलेरियो में सबसे अधिक माइलेज मिलते हैं। मारुति सुजुकी सेलेरियो द्वारा पेश किए जाने वाले सभी ट्रिम्स में से सबसे ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी सेलेरियो एएमटी में मिलता है, जो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

हुंडई ग्रैंड

माइलेज के मामले में हुंडई की ग्रैंड i10 भी बेस्ट कार है। माइलेज के मामले में यह 1 लीटर में 26.2 किलोमीटर तक चलती है। यही वजह है कि Hyundai की Grand i10 NIOS इस समय देश में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। किफायती कीमत में आने वाली ये गाड़ी लुक के मामले में बेहतरीन हैचबैक गाड़ी है।

टाटा अल्ट्रोज़

टाटा मोटर्स घरेलू वाहन निर्माण करने वाली कंपनी है, जो कीमत और माइलेज वाली कारें बनाने के लिए लोकप्रिय है। टाटा मोटर्स की गाड़ी टाटा अल्ट्रोज़ भी सबसे अधिक माइलेज देने वाले कारों की सूची में शामिल है। टाटा अल्ट्रोज़ इलाके के आधार पर कई माइलेज देने का दावा करती है, जो 1 लीटर में 26 किलोमीटर तक चला सकते हैं।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed