September 11, 2025

7.8 की तीव्रता से दहला मिडिल ईस्ट! तुर्किए-सीरिया में 250 लोगों की मौत

0
turkey-powerful-earthquake

Updated at : 06 Feb 2023

Earthquake In Turkiye: तुर्किए के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में शक्तिशाली भूंकप (Powerful Earthquake) के झटके महसूस किए गए. चारों तरफ तबाही का मंजर देखा जा रहा है. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक कुल 250 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. मारे गए लोगों में ज्यादातर लोग माल्टा और सेनलुइर्फ़ा के शामिल हैं. तुर्की के अडाना शहर में 17 मंजिला और 14 मंजिला इमारतें ढह गई.

वहीं, बीएनओ न्यूज के मुताबिक सीरिया में भी भारी नुकसान हुआ है. यहां अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है और 200 लोग घायल हैं. तुर्किए में आए इस भूंकप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई. ये भूकंप दक्षिणी तुर्किए में आया है. यहां कई अपार्टमेंट ढह गए हैं. लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है. वहीं, भूकंप के बाद तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है. हैबरटर्क टेलीविजन ने बताया कि मलत्या, दियारबाकिर और मालट्या के पड़ोसी प्रांतों में कई इमारतें गिर गईं हैं.

भूकंप स्थानीय समयानुसार, सुबह 4:17 बजे लगभग 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया. यूएस जियोलॉजिकल सर्विस का कहना है कि सोमवार को दक्षिणी तुर्किए में गजियांटेप के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. इससे तुर्किए और सीरिया में बड़े नुकसान की खबर सामने आई है. तुर्की की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी एएफएडी (AFAD) का कहना है कि भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई और इसका केंद्र कहारामनमारस प्रांत के पजारसिक शहर में था.

तुर्किए में हाई अलर्ट जारी 

बीएनओ न्यूज के मुताबिक तुर्किए के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि शक्तिशाली भूकंप के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियो सामने आ रहे हैं. इन वीडियो में भूंकप से हो रहे नुकसान को साफ देखा जा सकता है.

तुर्की में ये भूकंप सोमवार (6 फरवरी) को सुबह 6.47 बजे गाजियांटेप के करीब आया. इसका असर साइप्रस, तुर्की, ग्रीस, जॉर्डन, लेबनान, सीरिया, इराक और जॉर्जिया तक महसूस किया गया. सोमवार तड़के आए भूकंप से हुए नुकसान और हताहतों के बारे में अब जानकारी मिलने लगी है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और फोटो से लगता है कि भारी पैमाने पर तबाही और जानमाल के नुकसान की आशंका है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोवन ने ट्विटर पर कहा कि भूकंप से असर वाले इलाकों में खोज और बचाव दलों को तुरंत भेज दिया गया. एर्दोवन ने कहा कि खोज और बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं. उम्मीद है कि इस आपदा से हम जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ निपट लेंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed