October 24, 2025

डल झील में शिकारा की सवारी के लिए उबर ने शुरू की ये खास सेवा, झूम उठेंगे पर्यटक

0
uber-started-special-service-for-shikara-ride-in-dal-lake

Updated : Dec 02, 2024

उबर (Uber) ने जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘उबर शिकारा’ सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा पर्यटकों को उबर ऐप के जरिए डल झील पर शिकारा की सवारी पहले से बुक करने का विकल्प देती है। यह सीमित समय के लिए उपलब्ध सेवा है, जिससे पर्यटक छुट्टियों के दौरान डल झील की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।

‘उबर शिकारा’ की बुकिंग ऐप के जरिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के की जा सकती है। पूरी राशि शिकारा चालक को दी जाएगी, जिससे स्थानीय पर्यटन से जुड़े लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी। एक शिकारा सवारी को 1 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है और इसमें 4 तक यात्री बैठ सकते हैं। यह सेवा 12 घंटे पहले से लेकर 15 दिन पहले तक बुक की जा सकती है। यात्रा के दौरान पर्यटकों को यात्रा बीमा की सुविधा भी मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा और अधिक सुरक्षित एवं आरामदायक होगी।

“हमारी कोशिश यात्रा को शानदार बनाना”

उबर इंडिया और साउथ एशिया के प्रेसिडेंट, प्रभजीत सिंह ने हाल ही में उबर शिकारा सेवा के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, “उबर में हम हमेशा यात्रा को शानदार और आसान बनाने की कोशिश करते हैं। उबर शिकारा हमारी एक छोटी सी कोशिश है, जिसमें हम तकनीक और पारंपरिक संस्कृति का मिलाजुला अनुभव देने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि पर्यटकों को शिकारा सवारी का सहज अनुभव मिल सके। हमें गर्व है कि हम इस प्रतिष्ठित अनुभव को तैयार कर रहे हैं, जो कश्मीर के शानदार दृश्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और पहुंच को बेहतर बनाने का काम करेगा। उबर शिकारा से न केवल कश्मीर में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि स्थानीय शिकारा चालकों के लिए भी नए आर्थिक अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे इस क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा।”

कैसे बुक करें उबर शिकारा?

  • उबर ऐप App Store/Play Store पर अपडेट करें।
  • ‘शिकारा घाट नंबर 16’ को पिकअप लोकेशन के रूप में चुनें।
  • उबर शिकारा का चयन करें।
  • तारीख और समय का चयन करें (सेवा केवल 10 बजे से 5 बजे तक उपलब्ध है।)
  • बुकिंग की पुष्टि करें और यात्रा का आनंद लें।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *