October 27, 2025

Maha Shivaratri 2023: महाकालेश्वर मंदिर जाने का है प्लान तो जरूर पढ़ें ये गाइडलाइन

0
ujjain-mahakaleshwar-temple-darshan

Updated at : 17 Feb 2023

Mahakaleshwar Temple Guidelines: 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है. इसे लेकर उज्जैन पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटे हुए हैं. महाकाल कॉरिडोर बनने के बाद महाशिवरात्रि के दिन यहां काफी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसे लेकर मंदिर प्रशासन भी तैयारियों के जुट गया है. इसे लेकर अब मंदिर प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी किया गया है. महाशिवरात्रि को लेकर महाकालेश्वर मंदिर समिति और जिला प्रशासन के द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. इतना ही नहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं.

महाकालेश्वर मंदिर समिति के द्वारा पार्किंग और पीने के पानी को लेकर खास इंतजाम किये गये हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासन आरपी तिवारी के अनुसार महाकाल कॉरिडोर के निर्माण के बाद इस साल महाशिवरात्रि के अवसर रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इस वजह से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के साथ मिलकर महाकालेश्वर मंदिर समिति ने कई अहम कदम उठाये हैं. आरपी तिवारी ने कहा कि इंदौर और देवास से आने वाले भक्तों की गाड़ी को शहर के बाहर वाले पार्किंग में पार्क कराया जायेगा.

मोबाइल के साथ नहीं होगी एंट्री

मंदिर समिति के प्रशासन आरपी तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में मोबाइल के साथ एंट्री नहीं दी जाएगी. महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि भक्त बिना मोबाइल के ही मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा पुलिस विभाग भी तैयारियों को लेकर सजग है. पुलिस के द्वारा बैरिकेड लगाकर गाड़ियों को रोककर चेकिंग की जाएगी और पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा. इसके बाद श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा से महाकालेश्वर मंदिर तक पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी. मंदिर समिति के प्रशासन संदीप सोनी के कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्शन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार भक्तों को शिव के दर्शन कराने के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. इस बार 50 मिनट के भीतर भक्तों को भगवान के दर्शन कराए जाएंगे और उन्हें बिना परेशानी के बाहर निकाला जाएगा. इसके साथ ही 8  बैरिकेड के माध्यम से दर्शन कराया जाएगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *