September 11, 2025

Russia Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री ने की PM मोदी से उनके प्रभाव का इस्तेमाल करने की अपील

0
ukrainian-foreign-minister-dmytro-kuleba-appeal-to-pm-modi

Sun, 6 March 22,

Russia Ukraine War: रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Ukrainian foreign minister Dmytro Kuleba) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से अपील की है. उन्होंने कहा कि युद्ध रोकने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करें और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें. कुलेबा ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो पुतिन तक पहुंचे और उन्हें समझाएं युद्ध सभी के हित के खिलाफ है.

कुलेबा ने कहा कि पूरी दुनिया में एक ही शख्स हैं जो इस युद्ध में रुचि रखते हैं वो खुद रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Vladimir Putin) हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस के लोग इस युद्ध में रुचि नहीं रखते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, भारत यूक्रेनी कृषि उत्पादों के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है और अगर यह युद्ध जारी रहता है, तो हमारे लिए नई फसल बोना मुश्किल होगा इसलिए वैश्विक और भारतीय खाद्य सुरक्षा के लिहाज से भी इस युद्ध को रोकना होगा.

बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी ने दोनों देशों के राष्ट्रपति के फोन पर बात की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने की 24 तारीख को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी. इसके दो दिन बाद यानी 26 फरवरी को पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की थी. बता दें कि भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने प्रधानमंत्री मोदी से इस युद्ध में हस्तक्षेप की मांग की थी.

पुत‍िन ने जेलेंस्‍की को दी चेतावनी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को चेतावनी दी कि यूक्रेन का राष्ट्र का दर्जा खतरे में है. उन्‍होंने रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की तुलना युद्ध की घोषणा से की. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के शहरों को घेरना जारी रखा है और देश से पलायन करने को मजबूर यूक्रेनी नागरिकों की संख्या बढ़कर 14 लाख से ज्‍यादा हो गई है. पुतिन इसके लिए लगातार पूरी तरह से यूक्रेनी नेतृत्व को दोषी ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा क‍ि अगर वे यही करते रहे, तो भविष्य में यूक्रेन के राष्ट्र के दर्जा को खतरे में डाल रहे हैं. अगर ऐसा होता है, तो यह पूरी तरह से उनके विवेक पर निर्भर करेगा.

पश्चिमी मुल्कों से यूक्रेन को मिल रही बड़ी सैन्य मदद

रूसी हमले के बाद यूक्रेन को पश्चिमी मुल्कों से हथियार, गोला-बारूद और फंड पहुंचना शुरू हो गए थे. इसके अलावा, अमेरिका समेत पश्चिमी मुल्कों ने मॉस्को पर कई सारे प्रतिबंध भी लगाए हैं. अमेरिका ने पिछले हफ्ते रूस के साथ युद्ध लड़ने के लिए 350 मिलियन डॉलर के सैन्य रसद को मंजूरी दी. ये अमेरिकी इतिहास में इस तरह का सबसे बड़ा पैकेज रहा. युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही यूक्रेन से लोगों ने भागकर पड़ोसी मुल्कों में जाना शुरू कर दिया है. पोलैंड की सीमा पर यूक्रेनी शरणार्थियों का दौरा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका शरणार्थियों की मदद के लिए 2.75 बिलियन डॉलर जुटा रहा है.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed