September 11, 2025

उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी के लिए BJP को लिखी चिट्ठी

0
uma-bharti-writes-to-bjp-for-liquor-ban-in-madhya-pradesh

LAST UPDATED: MARCH 9, 2021,

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शराबबंदी और नशाबंदी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सरकार के बाद अब बीजेपी से अपील की है. उन्होंने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को इस बाबत चिट्ठी लिखी है. उन्होंने मध्य प्रदेश में शराबबंदी और नशाबंदी को सरकार की जिम्मेदारी बताई. साथ ही उमा भारती ने प्रदेश अध्यक्ष से शराब दुकान पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला अध्यक्षों और विधायकों का सहयोग लेने की अपील भी की है. शराबबंदी को लेकर उमा भारती (Uma Bharti) ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा कि समाज को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. इसलिए हमें इससे रोकने के बारे में सोचना चाहिए. वर्जित स्थानों पर शराब की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जिला अध्यक्षों और विधायकों का सहयोग किया जाए.

उमा भारती ने विष्णु दत्त शर्मा को पत्र लिखते हुए कहा कि जब से आप ने मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है, तब से भाजपा ने यशस्वी ऊंचाइयों को छुआ है. हर तरफ सफलताओं का जश्न है. मैं आपको बहुत लंबे समय से जानती हूं. आप एक धर्मशील संस्कारवान राजनेता हैं. आपको और शिवराज जी को ध्यान में रखकर ही में यह पत्र लिख रही हूं. इस पत्र को इसलिए सार्वजनिक करूंगी, क्योंकि इसका सार्वजनिक होना जनहित में जरूरी है. मध्य प्रदेश एक बहुत ही शांतिप्रिय राज्‍य रहा है. लॉकडाउन के हटने के बाद जब सभी कारोबार खुले तो शराब का कारोबार भी खुला. शराब पीने से बहुत सारे लोग मरे, जबकि कोरोना काल में शराबबंदी के दौरान एक भी मौत शराब पीने से नहीं हुई. इसका मतलब है कि शराब मानवता की दुश्मन है.

उमा भारती ने आगे लिखा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि शराब और नशा छोड़ना चाहिए, लेकिन समाज को समग्र रूप से स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी भी सरकार की होती है. हम शराब और नशे की कहीं से भी स्वस्थ की दृष्टि से उचित नहीं कह सकते. इसलिए हमें इसे रोकने के बारे में सोचना होगा. मैं इसको मानती हूं कि जो राजस्व शराब से सरकार को प्राप्त होता है उसका इस्तेमाल भी कई सरकारी योजनाओं में गरीबों के लिए होता है. इसलिए शराबबंदी और नशाबंदी के लिए चरणबद्ध तरीके और उपायों को अपनाना जरूरी है.

विधायकों की मदद लेने की सलाह
उमा भारती ने चिट्ठी में वीडी शर्मा को कई उपाय भी सुझाए हैं. उन्होंने लिखा कि शराब की दुकानों के लिए वर्जित स्थानों को चिन्हित कर लेना चाहिए. यदि यहां पर वर्जित शराब की दुकान है तो उन्हें तुरंत बंद कर देना चाहिए. इसके लिए बीजेपी के जिला अध्यक्ष और विधायकों का भी सहयोग लेना चाहिए. ऐसे कई उदाहरण है जिसमें गुजरात का और नया उदाहरण बिहार का है. दोनों ही जगह पर लंबे समय से हमारी सरकारें हैं. अब इस दिशा में दोनों राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में शराबबंदी, नशाबंदी के बाद की स्थिति की तुलना करते हुए हम कोई एक शराबबंदी और नशाबंदी योजना बना सकते हैं. इसके तहत राजस्व की हानि के लिए विकल्प की कमेटी बनाई जाए. स्वचेतना से शराब में नशा छोड़ने के लिए जागरण अभियान चलाया जाए.

जिम्मेदार पर हो कार्रवाई
उमा भारती ने चिट्ठी में लिखा कि शराब पीकर समाज के बीच में विचरण करने पर दंड का प्रावधान किया जाना चाहिए. दूसरे राज्यों से शराब की आवाजाही पर रोक लगाना चाहिए. मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित थाने और चौकियों पर चौकसी होना चाहिए. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे आशा है कि आप के कार्यकाल में मध्य प्रदेश को शराबबंदी नशाबंदी की सफलता का लक्ष्य प्राप्त हो सकता है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed