October 24, 2025

अमेरिका ने भी माना PM मोदी रोक सकते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध

0
us-agreed-that-pm-modi-can-stop-russia-ukraine-war

Last Updated: Feb 11, 2023,

Narendra Modi News:  व्हाइट हाउस ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को दोहराया कि अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा. न्यूज एजेसी एएनआई के मुताबिक व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पुतिन के पास युद्ध रोकने के लिए अभी भी समय है. पीएम मोदी मना सकते हैं; मैं पीएम मोदी को बोलने दूंगा जो भी प्रयास करने को तैयार हैं. अमेरिका किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा जिससे यूक्रेन में शत्रुता समाप्त हो सके.’

बता दें पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत में कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है. इस बयान का अमेरिका द्वारा और यूरोप में इसे बहुत सकारात्मक तरीके से इसे लिया गया.

पीएम मोदी की बात विश्व नेताओं ने किया स्वीकार
शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का युग युद्ध का नहीं है और मैंने इसके बारे में आपसे कॉल पर बात की है. आज हमें इस बारे में बात करने का अवसर मिलेगा कि हम शांति के पथ पर कैसे आगे बढ़ सकते हैं.‘ प्रधानमंत्री ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह बात कही.

इस कथन को विश्व नेताओं ने स्वीकार किया और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने इसकी प्रशंसा की. पीएम मोदी का बयान –  ‘आज का युग युद्ध का नहीं है’ इंडोनेशिया के बाली में जी 20 संयुक्त घोषणा के आउटकम स्टेटमेंट का हिस्सा बन गया.

‘युद्ध के लिए पुतिन जिम्मेदार’
किर्बी ने इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए राष्ट्रपति पुतिन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘यूक्रेनी लोगों पर जो कुछ गुजर रहा है, उसके लिए एकमात्र व्यक्ति व्लादिमीर पुतिन जिम्मेदार है और वह इसे अभी रोक सकता है. इसके बजाय, वह क्रूज मिसाइलों को ऊर्जा और बिजली के बुनियादी ढांचे में दाग कर रोशनी और गर्मी को खत्म करने की कोशिश कर रहा है ताकि यूक्रेनी लोग पहले से कहीं ज्यादा पीड़ित हों.‘

(इनपुट – ANI)

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *