October 26, 2025

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रमिकों को राशन वितरित किया गया

0
WhatsApp Image 2020-05-28 at 06.08.28

27 may 2020,

Bhopal: माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा जी के निर्देशानुसार एडीजे श्री संदीप शर्मा जी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री बी. एम सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री शाजी चाको समन्वयक आशा निकेतन, सीनियर पैरा लीगल वालेंटियर श्री शिवराज कुशवाहा अध्यक्ष सहारा साक्षरता द्वारा घरेलू कामकाजी परिवारो, श्रमिकों को कच्चा राशन वितरित किया गया। सहारा साक्षरता संस्था जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मान्यता प्राप्त अशासकीय संस्था है। वितरण किये गए राशन में आटा, दाल, चावल, नामक, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर, तेल, नहाने व कपड़ा धोने का साबुन था। आज के श्रमिक सहायता कार्यक्रम में पीएलवी मीनाक्षी वर्मा, निशा कुशवाहा, रवि निवारे के साथ सहारा साक्षरता संस्था के स्वयंसेवक मनीष सिंह भदौरिया, अमन जैन, अनीश, जितेंन्द्र बंदे, सोनू वर्मा, रंजीत चौधरी शामिल रहे।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *