मंत्री विजय शाह ने रुकवा दी थी विद्या बालन की शूटिंग, जब अभिनेत्री ने ‘डिनर’ करने से किया था इनकार!

Updated at : 14 May 2025
Vijay Shah News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री विजय शाह तबसे विवादों में घिर गए हैं, जबसे उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ब्रीफिंग करने वालीं भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर पूरे देश को नाज है, लेकिन मंत्री विजय शाह ने अपने बयान से उनका अपमान किया जिससे वह विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. अब उनका एक पुराना मामला सामने आ रहा है, जिसमें विजय शाह पर आरोप था कि उन्होंने अपने ‘ईगो’ के चलते विद्या बालन की शूटिंग रुकवा दी थी.
पाकिस्तानियों और आतंकवादियों का जिक्र कर कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘उनकी बहन’ बताने वाले एमपी के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का चार साल पुराना मामला फिर से उभर कर सामने आ गया है. दावा है कि विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग को विजय शाह ने केवल इसलिए रुकवा दिया था, क्योंकि एक्ट्रेस ने मंत्री के ‘डिनर’ प्रस्ताव ठुकरा दिया.
बालाघाट जिला वन अधिकारी ने कर दिया था मना
बात साल 2020 के नवंबर की है. तब विजय शाह तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में वन मंत्री थे. उस दौरान विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग भी एमपी के जंगलों में हो रही थी. फिल्म की प्रोडक्शन टीम की गाड़ी को कथित तौर पर जंगल जाने से रोक दिया गया था. बालाघाट के जिला वन अधिकारी ने प्रोडक्शन टीम की गाड़ियों को जंगल में जाने से मना कर दिया था और कहा था कि केवल दो गाड़ियों के जाने की ही अनुमति है.
विजय शाह ने आरोपों पर दी थी सफाई
उस समय विजय शाह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया था. विजय शाह का कहना था कि उन्होंने खुद ही विद्या बालन के डिनर और लंच के निमंत्रण को अस्वीकार किया था. विजय शाह का कहना था, ”जिन लोगों ने शूटिंग के लिए परमिशन मांगी, मैं उन लोगों के लिए बालाघाट पर मौजूद था. उन्होंने खुद मुझसे डिनर करने की अपील की थी, लेकिन मैंने कहा कि यह अभी संभव नहीं है.”
विजय शाह ने यह भी कहा, ”मैं आप लोगों से तब मिलूंगा जब महाराष्ट्र आऊंगा. लंच और डिनर तो मैंने खुद ही मना किया था, लेकिन शूटिंग को मना नहीं किया.”