September 11, 2025

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव: वोटिंग शुरू, 9200 प्रतिनिधि करेंगे थरूर और खड़गे के भाग्य का फैसला

0
voting-for-congress-president

LAST UPDATED : 

नई दिल्ली: कांग्रेस के कम से कम 9,200 प्रतिनिधि आज पार्टी के शीर्ष पद के लिए 2 सांसदों- शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे में से, अपने आदर्श उम्मीदवार का चुनाव करने के लिए तैयार हैं. मतदान सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे के बीच होगा, नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए ‘टिक’ चिह्न के साथ मतदान करेंगे. सुचारू मतदान के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं.

उन्होंने कहा कि मतपत्र 18 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे और मतगणना 19 अक्टूबर को होगी. एआईसीसी हेडक्वार्टर में भी मतदान केंद्र स्थापित किया गया है, जहां 50 से अधिक प्रतिनिधि वोटिंग करेंगे. पूरी मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब कोई गैर-गांधी नेता स्वतंत्रता के बाद पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहा है. लगभग 22 साल पहले जितेंद्र प्रसाद ने सोनिया गांधी के खिलाफ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिसमें सोनिया एक विजेता के रूप में उभरी थीं और 20 साल से पार्टी की कमान संभाले हुए हैं.

सोनिया गांधी पार्टी की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली अध्यक्ष हैं, जिन्होंने 1998 से 2017 तक लगातार इस पद को संभाला. बीच में कुछ समय के लिए राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने, लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं. इस बार गांधी परिवार का कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा है. कांग्रेस के लगभग 137 साल पुराने इतिहास में यह छठी बार है जब पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुनाव होंगे. वर्ष 2017 में राहुल गांधी निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने गए थे.

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, ‘हमारी विचारधारा से कोई समस्या नहीं है, लेकिन मैं पार्टी के काम करने के तरीके में बदलाव लाना चाहता हूं…मल्लिकार्जुन खड़गे एक अनुभवी नेता हैं, अगर वह जीतते हैं, तो हम स्वाभाविक रूप से सहयोग करेंगे.’ राज्यों में कांग्रेस मुख्यालय के अलावा 24 अकबर रोड स्थित पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में भी वोटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. दिल्ली में, वे प्रतिनिधि अपना वोट डाल सकते हैं, जिन्होंने अपने राज्य के बजाय दिल्ली में मतदान करने के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से पूर्व अनुमति प्राप्त की है.

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और कुछ वरिष्ठ नेता कांग्रेस मुख्यालय के बूथ पर मतदान करेंगे. भारत जोड़ी यात्रा में शामिल राहुल गांधी समेत करीब 40 प्रतिनिधि शिविर में ही अपना वोट डाल सकेंगे. बेल्लारी में संगनाकल्लु कैंपसाइट पर एक मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. जबकि दोनों प्रतियोगी शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे अपने-अपने गृह राज्यों के मुख्यालय त्रिवेंद्रम और बेंगलुरु में अपना वोट डालेंगे. मतदान के बाद, सभी राज्यों की मतपेटियों को वापस दिल्ली लाया जाएगा, जहां 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed