Wayanad Landslide LIVE: वायनाड भूस्खलन में 24 की मौत, रक्षा मंत्री ने सेना को सौंपा रेस्क्यू का जिम्मा

Updated at : 30 Jul 2024
Kerala Landslides: भूस्खलन में 24 लोगों की मौत- स्वास्थ्य मंत्री
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया है कि वायनाड में हुए भूस्खलन में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Wayanad Landslide: स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में खुला कंट्रोल रूम
वायनाड भूस्खलन पर केरल की मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ.. अभी बचाव अभियान जारी है. हम अपने लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अब तक हमें अलग-अलग अस्पतालों में 24 शव मिले हैं और कई घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. हमने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में कंट्रोल रूम खोले हैं. मुख्यमंत्री खुद राज्य में पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं. हमने वायनाड में और दवाइयां भेजी हैं.”
Kerala Landslides: वायनाड भूस्खलन को लेकर रक्षा मंत्री ने की सेना प्रमुख से बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से बात की और उनसे भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए फोर्स जुटाने को कहा है. सेना की टीमें मैदान पर पहुंच चुकी हैं.