September 11, 2025

बदल गया WhatsApp का नाम, जल्द आपके फोन में दिखेगा ऐसा

0
whatsapp-rebranding-from-facebook-mplive

Updated: August 19, 2019,

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने लेटेस्ट बीटा (Latest Beta) में नया अपडेट पेश कर दिया है. कंपनी ने अपनी ऐप में ‘WhatsApp from Facebook’ टैग को जोड़ दिया है. यह लेटेस्ट बीटा एडिशन एक हफ्ते से भी कम समय में आ जाएगा. मगर कुछ बीटा यूज़र्स को अपनी ऐप में नया नाम दिखाई दे रहा है. यूज़र्स ने WABetaInfo पर फोटो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप में ‘WhatsApp from Facebook’ टैग ऐड कर दिया गया है.

फेसबुक ने वॉट्सऐप को कई साल पहले खरीदा था. मगर इस प्लेटफॉर्म पर फेसबुक का कोई जिक्र नहीं था, हालांकि अब कंपनी का नाम जुड़ने से यूज़र्स को पता चलेगा कि वॉट्सऐप फेसबुक का हिस्सा है.

फेसबुक कंपनी के इस रीब्रांडिंग की खबर सबसे पहले The Information न्यूज़ पोर्टल पर छपी थी. बाद में इसकी पुष्टि फेसबुक ने खुद की. फेसबुक ने कंफर्म किया कि वह WhatsApp और इंस्टाग्राम का नाम बदलने जा रही है.

बहुत जल्द इंस्टाग्राम को ‘Instagram from Facebook’ और वॉट्सऐप को ‘WhatsApp from Facebook’ कर दिया जाएगा.

इसके अलावा फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी अपनी ब्रैंडिंग करने के लिए तैयार है.  इंस्टाग्राम पर कुछ यूज़र्स को सेटिंग पेज के नीचे की ओर ‘Instagram from Facebook’ दिखाई दे रहा है, जो कि फिलहाल iOS यूज़र्स के लिए है. मगर जल्द ये सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट हो जाएगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed