September 11, 2025

Cricket: अब जहीर खान करेंगे गौतम गंभीर को रिप्लेस ?

0
zaheer-khan-replace-gautam-gambhir

Updated at : 20 Aug 2024

IPL 2025 Zaheer Khan: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौजूदा वक़्त में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम हेड कोच हैं. इससे पहले गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकता नाइट राइडर्स के मेंटॉर के रूप में दिखाई दिए थे और उससे भी पहले गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे. गंभीर के बाद लखनऊ की फ्रेंचाइज़ी में कोई नया मेंटॉर नहीं आया. हालांकि अब जहीर खान (Zaheer Khan) को लेकर बात चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जहीर खान लखनऊ में गंभीर के खाली स्थान को भर सकते हैं.

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स में मेंटॉर के अलावा बॉलिंग कोच की भी कमी हो चुकी है. अब टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल भी पद छोड़ चुके हैं. मोर्केल भी भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में ज़हीर खान मेंटॉर के रोल में और भी ज़्यादा फिट दिखाई देते हैं, क्योंकि वह टीम के गेंदबाज़ों को भी ट्रेन कर सकते हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, जहीर खान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बातचीत चल रही है. हालांकि अभी इस बात को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स या फिर जहीर खान की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या लखनऊ सुपर जायंट्स पूर्व भारतीय पेसर को मेंटॉर बनाती है या नहीं.

भारत के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

गौरतलब है कि जहीर खान भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ थे. जहीर ने 2000 से 2014 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. टेस्ट में जहीर ने 32.94 की औसत से 311 विकेट झटके. इसके अलावा वनडे में भारतीय पेसर ने 29.43 की औसत से 282 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 5/42 बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में उन्होंने 26.35 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 7.63 की इकॉनमी से रन खर्चे. टी20 इंटरनेशनल में जहीर खान का बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/19 का रहा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed