ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भारतीय फैंस को टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया आमंत्रित, पीएम मोदी ने दिया ये जवाब

अंतर्राष्‍ट्रीय, खेल, मुख्य समाचार

Updated: 26 Oct 2019,

नई दिल्ली: क्रिकेट प्रेमियों ने इस साल जहां वनडे विश्व कप देखा तो वहीं साल 2020 में भी फैंस के लिए अच्छी खबर है. साल 2020 में टी20 टूर्नामेंट खेला जाना है और ये टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इसी को देखते हुए अब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन  ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह किया है कि वो अगले साल होने वाले टूर्नामेंट को देखने आए. अब इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने भी मॉरिसन को जवाब दिया है.

नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि स्कॉट मॉरिसन व्यक्तिगत तौर पर न्यौता दे रहे हें और इसलिए कई लोग उस देश की यात्रा पर जाएंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन ने ट्वीट किया कि, ”कल रात के टी20 मैच को देखने के बाद वास्तव में ऑस्ट्रेलिया की अगले साल टी20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर उत्साहित हूं. ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन विभाग के पास एक शानदार नया विज्ञापन है जो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को यहां का दौरा करने के लिये प्रोत्साहित करेगा. आप क्या सोचते हैं नरेंद्र मोदी ?”.

इसके जवाब में मोदी ने कहा कि जब उनके अच्छे मित्र ने व्यक्तिगत न्योता भेजा है तो उन्हें पूरा विश्वास है कि कई पर्यटक और क्रिकेट प्रेमी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने की योजना बनाएंगे. मोदी ने इसके जवाब में ट्वीट कर ये जानकारी दी कि ,”हमारे क्रिकेट प्रशंसक जीवंतता से भरपूर हैं. मैं ऑस्ट्रेलिया के लोगों को दीवाली की भी शुभकामनाएं देता हूं”.

 

ऑस्ट्रेलिया अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा जिसमें महिला और पुरूष दोनों टीम हिस्सा लेगी. महिला टूर्नामेंट की शुरूआत 21 फरवरी से मार्च 8 के बीच खेला जाएगा तो वहीं पुरूष टीम का टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

Leave a Reply