अमेरिकी गायिका कैटी पैरी ने मां काली की तस्वीर पोस्ट की, भारतीय यूज़र हुए आहत
अंतिम अपडेट: गुरुवार अप्रैल 20, 2017
अमेरिका की लोकप्रिय रॉकस्टार केटी पैरी की एक पोस्ट ने उन्हें भारतीयों के गुस्से का शिकार बना दिया. इंस्टाग्राम पर बुधवार की शाम पैरी ने हिंदु धर्म में पूजे जाने वाली मां काली की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपने मौजूदा मिज़ाज के बारे में लिखा ‘करंट मूड’. करीब 11 घंटे पहले पोस्ट की गई इस तस्वीर को 1,94,000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है लेकिन अगर एक बार कमेंट बॉक्स में नज़र डालेंगे तो कई भारतीय इंस्टाग्राम यूज़र्स ने पैरी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनके खिलाफ गुस्साए कमेंट भी लिखे. इन यूज़र्स का आरोप था कि पैरी ने काली देवी की तस्वीर का इस्तेमाल करके हिंदू धर्म का अपमान किया है.
एक इंस्टाग्राम यूज़र ने मुसीबत को पहले से ही भांपते हुए पैरी को आगाह करते हुए लिखा था कि – आपको पता होना चाहिए कि इसका दुष्परिणाम भी हो सकते हैं. वह एक देवी हैं. मेरी सलाह है कि इससे पहले लोग आत हो जाएं आप इस तस्वीर को हटा दें. मुझे यकीन है कि आपका इरादा कुछ गलत करने का नहीं रहा होगा. लेकिन किसी तरह का नुकसान हो उससे पहले ही स्थिति को संभाल लीजिए.
वहीं कुछ लोग मां काली की तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाए और पैरी के खिलाफ मुहीम छेड़ दी. एक यूज़र ने लिखा – ‘आप हमारी देवी का मज़ाक उड़ा रही हैं. अपना अकाउंट डीलिट करें.’ वहीं एक और कमेंट में लिखा गया – ‘हम सभी को इस पोस्ट को रिपोर्ट करना चाहिए.’
हालांकि कुछ लोगों ने इन प्रतिक्रियाओं का भी विरोध किया है. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा है – ‘मैं एक भारतीय हूं और सच तो यह है कि मुझे बुरा नहीं लग रहा. इससे पहले की दुनिया सोचे कि हर भारतीय सोशल मीडिया पर गुस्सा ही क्यों हो रहा होता है, मैंने सोचा बता दूं कि ऐसा नहीं है. हम सब तो नहीं लेकिन ज्यादातर ऐसे ही हैं.’
यूज़रनेम medude28 की ओर से लिखा गया है – ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें आहत होने वाली क्या बात है. मैं एक भारतीय हूं और मैं इस तस्वीर से बिल्कुल आहत नहीं हुआ हूं.’
बता दें कि पैरी के इंस्टाग्राम पर 6 करोड़ चौंतीस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यह इस प्लैटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ 20 हस्तियों में से एक हैं. वहीं ट्विटर पर 9 करोड़ सत्तर लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ यह सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्ती हैं.