ऋषि कपूर भड़के, कहा- प्रियंका की पार्टी में सब आए पर विनोद खन्ना के संस्कार में नहीं
Updated: April 28, 2017
ऋषि कपूर अपने दोस्त और सह-कलाकार रहे विनोद खन्ना की मौत से बहुत दुखी हैं. लेकिन दुखी होने के साथ ही वह बहुत गुस्से में भी हैं. उनका गुस्सा आज की पीढ़ी के कलाकारों पर है. ऋषि कपूर ने 27 अप्रैल की रात एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी बात रखी.
ऋषि ने कहा कि विनोद खन्ना के साथ काम करने के बावजूद आज की पीढ़ी का कोई भी कलाकार उनकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुआ. इस बात को उन्होंने बहुत शर्मनाक बताया.
उन्होंने यह भी कहा कि वह कि अब इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि उनकी मौत के बाद भी कोई उनको कन्धा देने नहीं आएगा.
फिल्मी दुनिया के रवैये पर भी शर्म जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में तो सब नज़र आए थे, लेकिन विनोद खन्ना की अंतिम यात्रा में कोई नहीं आया.
27 अप्रैल की शाम विनोद खन्ना की अंतिम यात्रा निकली. उनको श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड की हस्तियां पहुंचीं लेकिन शाहरुख़ खान और सलमान खान समेत कई सितारे नहीं पहुंच पाए.
हालांकि सलमान खान ने विनोद खन्ना के साथ ‘दबंग’ की शूटिंग के दौरान की एक फ़ोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी.