कोलंबिया में भारी बारिश और कीचड़ से सैकड़ों घर बर्बाद, 254 की मौत
Updated: April 2, 2017
भारी बारिश के कारण बाढ़ और कीचड़ से कोलंबिया के शहर मोकोआ में 254 लोग मर गए जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए. स्थानीय नागरिकों के अनुसार रातभर हुई भीषण बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गईं और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. पानी किनारों को तोड़कर कीचड़ के साथ घरों में घुस गया.
इस भीषण आपदा के कारण कीचड़ और चट्टान लोगों के घरों और सड़कों पर गिर गया. इससे सड़कों पर कई भीट तक कीचड़ जमा हो गया और यातायात संचालन भी ठप हो गया. इससे राहत और बचाव कार्यों में भारी दिक्कत आ रही है. क़रीब 1,100 सैनिक और पुलिस जवानों को राहत कार्य में लगाया गया है.
राष्ट्रपति जुआन मैन्युल सांतोस प्रभावित इलाके के दौरे के लिए पहुंच गए हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों से इस बारे में बात किया. उन्होंने इस मौके पर मीडिया से कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत कार्यक्रम के तहत राहत और बचाव के लिए सैनिकों को लगा दिया गया है.