क्वीन एलिजाबेथ ने अमिताभ को बकिंघम पैलेस बुलाया, बिग बी के पास नहीं वक्त
Updated: February 24, 2017
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को क्वीन एलिजाबेथ ने बकिंघम पैलेस में होने वाले एक कार्यक्रम का न्योता दिया था, लेकिन अमिताभ ने उसे ठुकरा दिया है. दरअसल बकिंघम पैलेस में यूके और इंडिया का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम इस महीने के अंत में होने वाला है, जिसके लिए खासतौर पर अमिताभ को आमंत्रण दिया गया था.
90 साल की महारानी एलिजाबेथ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक पार्टनरशिप बनाना चाहती हैं. इसके लिए अमिताभ को खासतौर पर बुलावा भेजा गया था. अमिताभ अपनी व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक अमिताभ ने इस निमंत्रण के लिए महारानी एलिजाबेथ का आभार जताया है और कार्यक्रम में हिस्सा ना ले पाने के लिए माफी मांगी है. अमिताभ फिलहाल रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार-3 के ट्रेलर लॉन्च में बिजी है, जिसकी वजह से उनके पास लंदन जाने का वक्त नहीं है. इसके अलावा अमिताभ ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ फिल्म में अमिताभ के साथ नजर आएंगे.