तमिलनाडु में पीएम मोदी ने किया भगवान शिव की 112 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय
Updated: February 24, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाशिवरात्रि के मौके पर आज तमिलनाडु के कोयंबटूर में भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में भगवान शिव की यह 112 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है.

इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को योग जैसा अनमोल तोहफा दिया है. उन्होंने भगवान शिव की महिमा का बखान किया.

यह प्रतिमा मुक्ति का प्रतीक है और उन 112 मार्गों को दर्शाता है, जिनसे इंसान योग विज्ञान के जरिए अपनी परम प्रकृति को प्राप्त कर सकता है.

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने बताया कि पीएम ने यहां पवित्र अग्नि को प्रज्ज्वलित किया, जिसके बाद दुनिया भर में महायोग यज्ञ की शुरुआत होगी.

कोयंबटूर में कड़ी सुरक्षा

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए कोयंबटूर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. उनका पूरा कार्यक्रम तीन घंटे का है. इसे देखते हुए ‘पांच स्तरीय’ सुरक्षा की तैयारी की गई है. सुरक्षा घेरे के तहत करीब 4,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं.

Leave a Reply