20 राज्यों में भारी बारिश-तूफान की चेतावनी, हिमाचल में हुई बर्फबारी

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

May 7, 2018

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में देश के 20 राज्यों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ ओले भी गिर सकते हैं. इसके अलावा असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की आशंका है. बता दें कि पिछले दिनों उत्तरी और पूर्वी भारत में बिगड़े मौसम से 124 लोगों की जान चली गई थी. वहीं 7 और 8 मई की चेतावनी के देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

हरियाणा के रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी जारी कर आंधी-तूफान की स्थिति में सुरक्षा के तरीके बताए हैं. विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को एहतियात कदम का पालन करना चाहिए और बच्चों तथा बूढ़ों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को सतर्क रहने को कहा गया है.

 

Leave a Reply