September 11, 2025

भोपाल में चारों ओर पानी, नगर निगम की खुली पोल, राजधानी की सड़कों का बुरा हाल

0
bhopal-municipal-corporation-bad-condition

LAST UPDATED : 

भोपाल. झीलों के शहर भोपाल में अगर इन दिनों पहुंचते तो आपको दिलचस्प नजारा देखने को मिलेगा, नगर निगम की लापरवाही के चलते हर सड़क झील में तब्दील हो चुकी है. तेज बारिश से सडकें लबालब है. जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. लोगो के घरो में भी पानी भर रहा है. कई जगहों पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है. बारिश से पहले सड़कों की मरम्मत न होने से गड्ढे भरे हुए है जिससे दुर्घटना के आसार हैं.

सड़क पर पानी आने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पैदल चलने वालों के लिए ये सबसे बड़ी समस्या का विषय है. शहर के तमाम इलाके जैसे कोलार, 10 नंबर मार्केट, एमपी नगर, अशोका गार्डन, इत्यादि जगहों में पानी भर गया है. राहगीरों के साथ दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है भोपाल म्युनिसिपल कारपोरेशन फ़िलहाल तो सड़कों की मरम्मत के कामो में जुटी है.

सड़कों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है

अलग – अलग इलाकों में सड़कों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है. तेज बारिश के कारण सड़को की निर्माण में परेशानी आ रही है. मगर बीएमसी लगातार अपने काम के प्रयास में लगी है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सज्जन सिंह वर्मा ने बताया की सड़क निर्माण का काम चल रहा है. सडकें जल्द ही ठीक हो जाएगी. जिसके बाद लोगों को दिक्कत नहीं आएगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed