Heavy Rain Alert Live: ‘जल प्रलय’ ने देशभर में छीन ली 646 जिंदगियां

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

Updated: 11 Jul 2023

Monsoon Live: केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, भक्तों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोका गया. खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. जानकारी के मुताबिक, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में भक्तों को रोका गया.

 देशभर में बाढ़-बारिश का कहर, हुई 646 मौतें

देश के 17 राज्यों के 174 जिले में बाढ़ और बारिश की वजह से 646 मौतों की खबर सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक, तमाम घटनाओं में 577 लोग घायल हुए हैं. 9764 घर बर्बाद, 9418 पशुओं की मौत और 60 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद होने की जानकारी मिली है.

 उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 4 की मौत, कई घायल

उत्तराखंड में भूस्खलन की वजह से एक दुर्घटना होने की जानकारी सामने आ रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. जिला प्रशासन व SDRF द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं. समस्त देवतुल्य जनता से मेरा अनुरोध है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें.

दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा, निशान से केवल एक मीटर दूर रह गई यमुना

यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. फिलहाल दिल्ली के पुराने रेलवे ब्रिज के ऊपर से पानी बह रहा है. एहतियात के तौर पर इस ब्रिज को बंद कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार की सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार करते हुए 206.32 मीटर पर पहुंच गया था. अगर नदी का जलस्तर 207.49 मीटर पहुंच जाता है तो दिल्ली में बाढ़ आने का खतरा हो सकता है.

Leave a Reply