September 11, 2025

MP News: बाढ़ में धराशायी हो गया मंदिर, पर खड़ी रही हनुमान की प्रतिमा

0
flood-water-in-damoh-madhya-pradesh-but-the-statue-of-hanuman-remained

Updated at : 05 Aug 2023

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आफत की बारिश का कहर जारी है.इस हालात में सभी ब्लॉकों में नदी-नाले उफान पर हैं.इन्हीं मुश्किल हालात में भगवान का चमत्कार देखने को मिला. यह मामला जबेरा ब्लॉक के रोहणी गांव का है.वहां प्राकृतिक आपदा का कहर तो बरसा लेकिन गुरैया नदी के तट पर विराजमान बजरंगबली की मूर्ति को आपदा हिला नहीं पाई.

बाढ़ के पानी में खड़ी रही हनुमान जी की प्रतिमा 

यहां लगातार हो रही बारिश के चलते गुरैया नदी का जलस्तर बढ़ता गया. बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. भारी बारिश के चलते गुरैया नदी के पानी ने रोहनी गांव की ओर रुख अख्तियार कर लिया. इससे पूरा का पूरा गांव जलमग्न हो गया.इस बीच बाढ़ के कहर ने नदी के तट पर बने हनुमानजी महाराज के मंदिर को भी निगल लिया. इस बाढ़ में मंदिर तो धराशायी हो गया. लेकिन बाढ़ का पानी बजरंगी की  प्रतिमा को नहीं हिला सका.नदी के पानी के बीच मंदिर का मलबा दिख रहा है. जिस जगह प्रतिमा स्थापित थी, वह वहीं नजर आ रही है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. लोग पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे मंदिर को फिर से तैयार किया जा सके.

भारी बारिश से दमोह के नदी नाले उफान पर

भारी बारिश से दमोह जिले में हालात खराब हो गए. इसका असर वहां के जनजीवन पर पड़ा. पटेरा विकासखंड के इमलिया गांव में 100 लोग व्यारमा नदी के बहाव के बीच फंस गए थे. लगातार भारी बारिश होने से व्यारमा नदी अचानक उफान पर आ गई है. इतने लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी.दमोह जिले में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं.इस वजह से कई गांव टापू बन गए हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed