MP News: मध्य प्रदेश में हैं अभी पांच करोड़ 43 लाख मतदाता, 31 अगस्त तक जुड़ेंगे वोटर लिस्ट में नाम

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 04 Aug 2023

MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) में अब महज तीन महीने का समय ही शेष बचा है. चुनाव को नजदीक देख जहां राजनीतिक दल पुरजोर तरीके से तैयारियों में जुटे हैं, वहीं चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्वाचन सदन भोपाल में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दो अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की जानकारी दी.इस दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 44 लाख 52 हजार 522 है. उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2023 तक 18 की उम्र कर रहे युवा भी मतदान कर सकेंगे.

मध्य प्रदेश में कितने पुरुष-महिला मतदाता हैं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार प्रदेश में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. अब मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 44 लाख 52 हजार 522 हो गई है.इसमें सामान्य मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 43 लाख 77 हजार 95 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 81 लाख 26 हजार 191 है. महिला मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 62 लाख 49 हजार 578 है,जबकि थर्ड जेंडर 1326. सेवा मतदाता 75 हजार 427 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 73 हजार 142 और महिला मतदाता 2285 हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 44 लाख 52 हजार 522 है.बैठक में बताया गया कि प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.यह बढ़कर 64 हजार 523 हो गई है.प्रदेश में कुल 423 मतदान केंद्र बढ़े हैं. इससे पहले प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या 64 हजार 100 थी.

युवाओं से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की अपील
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ऐसे सभी मतदाताओं से आग्रह किया है जो एक अक्टूबर 2023 को 18 साल की आयु पूर्ण कर रहे हैं. जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं. पुनरीक्षण अवधि के दौरान अगले वर्ष की भविष्य की अर्हता तिथियों के लिए कोई अग्रिम आवेदन प्राप्त नहीं किए जाएंगे.प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत शनिवार और रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे. यह शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाएं जाएंगे.इस दौरान समस्त बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और फार्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे.

कब तक लिए जाएंगे आवेदन

दो अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे.31 अगस्त तक मिले आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा.चार अक्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह, बसंत कुर्रे, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला,भारतीय जनता पार्टी से एसएस उप्पल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जेपी धनोपिया, महेंद्र जोशी, आम आदमी पार्टी से सुमित चौहान, बहुजन समाज पार्टी से सीएल गौतम, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से रामचंद्र उपस्थित थे.

Leave a Reply