October 24, 2025

‘गदर 2’ के लिए गुड न्यूज़, एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की हालत बुरी

0
omg-2-gadar-2-movie-release

Updated: 10 Aug 2023

OMG 2 Vs Gadar 2 Release : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म की रिलीज डेट जितनी करीब जाती जा रही है फैंस के बीच इसको लेकर एक्साइटमेंट उतना ही बढ़ता जा रहा है. लोगों ने अपनी वीकेंड के प्लान पहले से बुक कर लिए हैं कि वह कौन- सी फिल्म देखने जाने वाले हैं और एडवांस बुकिंग भी कर ली है. गदर 2 और ओएमजी 2 दोनों ही 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. दोनों ही फिल्मों से फैंस को बहुत उम्मीदें हैं.

ओएमजी 2 की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार शिवदूत के किरदार में नजर आने वाले हैं. उनके साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी दिनों पहले शुरू हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म को एडवांस बुकिंग के मामले में सनी देओल ने पीछे छोड़ दिया है.

ओएमजी 2 से आगे निकली गदर 2

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की जानकारी दी है. उनके मुताबिक बुधवार रात तक ओएमजी 2 के 29,800 टिकट बिके हैं. वहीं गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म ने पहले से ही अपना लेवल सेट कर लिया है. गदर 2 के 1,41,500 टिकट बिक चुके हैं. टिकट की बुकिंग में ही काफी अंतर देखने को मिल रहा है. जिसके बाद कहा जा सकता है कि सनी देओल अक्षय कुमार को मात दे सकते हैं.

गदर 2 का सिंगल स्क्रीन पर भी जलवा

रिपोर्ट्स की माने तो नेशनल चेन्स के अलावा सिंगल स्क्रीन पर भी तारा सिंह का जलवा देखने को मिलने वाला है. फैंस को गदर 2 के साथ 90 के दशक की याद आने वाली है. सिंगल स्क्रीन पर भी फिल्म की तगड़ी एडवांस बुकिंग चल रही है. रिपोर्ट्स की माने तो गदर 2  शाहरुख खान की पठान का पहले ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *