September 12, 2025

MP: सिंधिया को 2 महीने में तीसरा झटका, BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे करीबी रघुराज सिंह धाकड़

0
raghuraj-singh-dhakad-join-congress

Updated on: Aug 10, 2023

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले रघुराज सिंह धाकड़ आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव और राकेश गुप्ता के बाद रघुराज सिंह धाकड़ के रूप में सिंधिया को बड़ा झटका लगने जा रहा है.

कोलारस विधानसभा के धाकड़ समाज के कद्दावर नेता सिंधिया समर्थक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रघुराज सिंह धाकड़ आज सुबह 8 बजे सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ भोपाल रवाना होंगे. भोपाल स्थित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर कमलनाथ दिग्विजय सिंह जयवर्धन सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे.

सिंधिया को 2 महीने में तीसरा झटका

बताया जा रहा है कि यह काफिला बैजनाथ सिंह यादव व राकेश गुप्ता से बड़ा होगा. रघुराज सिंह धाकड़ कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के चलते वे सिंधिया के साथ भाजपा पार्टी में चले गए थे. कांग्रेस पार्टी में रहने के दौरान रघुराज धाकड़ पर पार्टी में कई अहम पदों पर रहे हैं जैसे किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सांसद प्रतिनिधि रह चुके हैं.

धाकड़ ने बताया वापसी का कारण

रघुराज सिंह धाकड़ से जब भाजपा से कांग्रेस में जाने को लेकर पूछा गया कि क्या कारण है कि आप भाजपा से कांग्रेस में जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने के चलते उन्हें घर वापसी करना पड़ रहा है. हम तो मूल कांग्रेसी थे पर सिंधिया जी के कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के चलते में महाराज के साथ भाजपा भारतीय जनता पार्टी में चला गया था. मैं गुरुवार को कमलनाथ जी के समक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ घर वापसी कर रहा हूं.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed