MP: क्या रक्षाबंधन से लाडली बहनों को मिलने लगेंगे 3 हजार रुपये ?
LAST UPDATED :
भोपाल. मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ा उपहार देने की तैयारी में हैं. सीएम शिवराज ने 11 अगस्त की सुबह ट्वीट कर संकेत दिए हैं कि जल्द ही लाडली बहनों को तीन हजार रुपये की राशि दी जाएगी. सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बात भरोसे की है, लाडली बहनों को अभी एक हजार दे रहे हैं, जल्दी ही तीन हजार रुपये भी देंगे. जनता बीजेपी के साथ है. दरअसल, सीएम शिवराज ने एक दिन पहले रीवा में लाडली बहना कार्यक्रम में कहा था कि मैं बहनों के रक्षाबंधन को खास बनाने वाला हूं.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राखी से पहले 27 अगस्त को लाडली बहनों से टीवी के जरिये बात करूंगा. इस दिन एक और उपहार दूंगा. उपहार क्या होगा इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन, आज सुबह सीएम शिवराज ने ट्वीट कर एक बार फिर संकेत दिया कि लाडली बहना योजना के तहत राज्य सरकार हर महीने दी जाने वाली एक हजार की राशि बढ़ाने की तैयारी में है. पहले संभावना जताई जा रही थी की ये राशि हर महीने 1200 या 1250 हो सकती है. लेकिन, सीएम शिवराज के ट्वीट से अब इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि यह राशि दोगुनी या तीन गुनी भी हो सकती है. यदि ऐसा होता है तो यह शिवराज सरकार का अब तक का सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रॉक होगा.
वहीं, दूसरी तरफ सीएम शिवराज के ताबड़तोड़ फैसलों से परेशान कांग्रेस अब शायराना अंदाज में सरकार पर हमलावर है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का भी आज एक ट्वीट आया. इसमें कमलनाथ ने शायराना अंदाज में सरकार पर निशाना साधा. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा, उनकी हजारों बातों में हर बात थी सिवाय उसके जिसकी दरकार थी. मतलब की बात मिनट में होती है घंटो में नहीं. जवाब और जवाब देही लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है जनता पर एहसान नहीं.