September 11, 2025

OMG! ‘गदर 2’ की छप्परफाड़ कमाई के बाद भी निलाम हो रहा सनी देओल का घर, नहीं चुका पाए लोन

0
sunny-deol-juhu-residence-up-for-auction

Updated on: August 20, 2023

सनी देओल की ‘गदर 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म रिलीज होते ही छा गई है। भारी संख्या में लोग फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी ‘गदर 2’ में दिखाई जा रही है, जो लोगों का दिल जीतने में कामयाब है। फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को लेकर सनी देओल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सनी देओल फिल्म रिलीज के बाद भी प्रमोशन्स में लगे नजर आ रहे हैं, लेकिन अब सनी देओल को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है जो आपके कान खड़े कर देगी। कहा जा रहा है कि सनी देओल का घर निलाम होने वाला है।

निलाम हो रहा सनी देओल का घर

‘गदर 2’ अभिनेता सनी देओल का जुहू विला निलाम होने वाला है। इस विला का नाम सनी विला है। बताया जा रहा है कि सनी देओल पर 55 करोड़ रुपये का कर्ज है। इसी कर्ज और ब्याज की वसूली के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा उनका सनी विला नीलाम किया जा रहा है। निलामी की तारीख भी सामने आ गई है, जिसकी एड भी अखबारों में दी जा रही है। इसके अनुसार 25 सितंबर को आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये से नीलामी शुरू होगी।

Sunny Deol house auction

Image Source : INDIA TV
सनी देओल के घर की नीलामी।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed